शारदा राठौर

IAS अफसर की बेटी, नेताओं के बच्चों का दोस्त बताकर ठग लिए 10 लाख – पूर्व कांग्रेस विधायक शारदा राठौर के साथ हाई-प्रोफाइल फ्रॉड, चेक बाउंस के बाद दर्ज कराया केस

हरियाणा फरीदाबाद

फरीदाबाद: कांग्रेस की पूर्व विधायक और पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर एक हाई-प्रोफाइल ठगी का शिकार हो गई हैं। लगभग 10 लाख रुपए की ठगी का यह मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को राष्ट्रीय नेताओं का करीबी बताकर उन्हें झांसे में लिया।

यह पूरा घटनाक्रम जुलाई 2024 में शुरू हुआ, जब शारदा राठौर की मुलाकात बृजभूषण शर्मा नाम के एक शख्स से हुई। उसने खुद को बड़े नेताओं से जुड़ा बताते हुए राठौर से यह वादा किया कि वह उन्हें शीर्ष स्तर के राष्ट्रीय नेताओं से मिलवाएगा। बृजभूषण ने अपनी बेटी कशिश उर्फ मेघा को एक IAS अधिकारी बताया, जबकि अपने बेटों को केंद्रीय नेताओं के बच्चों का घनिष्ठ मित्र बताया, जिससे उसकी बातों पर राठौर को यकीन हो गया।

शारदा राठौर, जो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट मांग रही थीं, इस दौरान प्रभावशाली संपर्कों की तलाश में थीं। बृजभूषण ने इसी जरूरत का फायदा उठाकर उनसे लाखों रुपये वसूल लिए। बाद में जब वादे पूरे नहीं हुए, तो राठौर ने अपने पैसे वापस मांगे। बृजभूषण ने उन्हें चेक दिए, लेकिन जब वे बैंक में लगाए गए, तो वे बाउंस हो गए।

Whatsapp Channel Join

अब इस मामले में शारदा राठौर ने फरीदाबाद के सेक्टर-17 पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।

गौरतलब है कि टिकट न मिलने पर शारदा राठौर ने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया था, जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

अन्य खबरें