IAS विजय दहिया

Haryana कौशल रोजगार निगम के रिश्वत मामले में सस्पेंड होने वाले IAS विजय दहिया बहाल

चंडीगढ़ पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के कौशल रोजगार निगम के रिश्वत मामले में सस्पेंड होने वाले आईएएस विजय दहिया को सरकार ने फिर से नौकरी में बहाल कर दिया है। सरकार ने इस निर्धारित किए गए आशय के आधार पर आदेश जारी किया है। एक महीने पहले, दहिया को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था, लेकिन उन्हें बाद में जमानत मिल गई थी। उन पर हरियाणा कौशल रोजगार निगम में 5 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगा गया था। पहले रिश्वत लेने की आरोपी पूनम चोपड़ा को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है और उससे 5 लाख रुपए की रिश्वत बरामद की गई हैं।

करनाल की एसीबी विंग ने इस मामले का खुलासा किया था। शिकायतकर्ता रिंकू मनचंदा ने इस मामले में ब्यूरो को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो ने पूनम चोपड़ा को गिरफ्तार किया था। शिकायत में यह खुलासा हुआ था कि हरियाणा रोजगार कौशल निगम के पूर्व आयुक्त विजय दहिया से पूनम चोपड़ा ने वॉट्सऐप पर बात की थी और उसने अपनी 40 लाख रुपए की पेमेंट लेने के लिए एडवांस में 2 लाख रुपए दे दिए थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसने पूनम चोपड़ा को बकाया 3 लाख रुपए देने के लिए मिला, तो उसी दिन विजय दहिया से भी बात हुई थी।

2 महीने पहले ड्यूटी पर लौट चुके थे विजय दहिया

Whatsapp Channel Join

आईएएस अधिकारी विजय दहिया के खिलाफ हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई के बाद सरकार ने उन्हें कोई नई पोस्टिंग नहीं दी, जबकि दहिया 2 महीने पहले ही ड्यूटी पर वापस लौट आए थे। एसीबी ने 21 अप्रैल को दहिया और उनकी कथित परिचित पूनम चोपड़ा व हरियाणा कौशल रोजगार निगम के एक अधिकारी के खिलाफ रिश्वत का केस दर्ज किया था।

जरुरत पड़ने पर दी जाएगी पोस्टिंग

दहिया ने केस दर्ज होने के 3 महीने बाद 30 जुलाई को मुख्य सचिव ऑफिस में रिपोर्ट की थी। उनके मामले में सरकार की तरफ से अब तक कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है, जबकि दहिया ने सरकार को अपने मामले में चिट्‌ठी लिखी है। हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया है कि सरकार मामले की जांच में सक्रिय है और जरूरत पड़ने पर उन्हें पोस्टिंग दी जाएगी। हाईकोर्ट ने राहत नहीं दी, पूनम चोपड़ा को 3 लाख रुपए की ट्रैप मनी के साथ गिरफ्तार किया गया था, जो उन्होंने फतेहाबाद के रिंकू मनचंदा से 50 लाख रुपए के बिलों को पास कराने के लिए थे। दहिया ने अब हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका डाली है, लेकिन उसे नहीं मिली है।