हरियाणा के बिजली व जेल मंत्री रणजीत चौटाला मंगलवार को रादौर में धर्म सिंह के निवास पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर उनका लोगों ने फूलमाला डालकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना और संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए। बिजली मंत्री ने पत्रकारों से जहां लोकसभा चुनाव लड़ने व पांच राज्यों में हुए चुनाव बारे बातचीत की, वहीं आप पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा।

रादौर में पत्रकारों से बातचीत में बिजली मंत्री ने कहा कि वे राजस्थान में चुनाव प्रचार में गए थे। राजस्थान में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। वहीं उन्होंंने कहा कि तेलंगाना में क्षेत्रीय पार्टियों का दबदबा जरूर रह सकता है, लेकिन छत्तीसगढ़ में भी भाजपा फाइट में है। उन्होंने कहा कि घरों व स्कूलों के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों को जल्द हटाया जाएगा, इस बारे निर्णय लिया गया है। 10 दिन तक इस बारे सर्कुलर लेटर पहुंच जाएगा। बिजली मंत्री के लोकसभा चुनाव लड़ने संबंधी चर्चाओं बारे पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हालाकि अभी वह निर्दलीय विधायक है, लेकिन अगर बीजेपी उन्हें ऑफर देगी, तो इस बारे वह जरूर विचार करेंगे।

लोकसभा चुनाव नतीजों से केजरीवाल को पता लगेगा धरातल
वही आप पार्टी पर निशाना साधते हुए बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि आप पार्टी गुजरात हो या हिमाचल सभी जगह अपना ढोल पीट चुकी है, पंजाब में हालात कुछ और थे, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव के नतीजों से आप पार्टी व अरविन्द केजरीवाल को धरातल बारे पता लग जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार लगातार जनहितैषी नीतियां लागू कर रही है, जिनका आम जनता सहित किसानों को भी लाभ मिल रहा है।

घरों व स्कूलों के ऊपर से गुजर रही तारों को जल्द हटाया जाएगा
उन्होंने पांच राज्यों के चुनाव पर कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी, तेलंगाना में रह सकता है, क्योंकि क्षेत्रीय पार्टियों का दबदबा है और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा फाइट में है। समस्याओं को सुनने के पश्चात लोगों को मंत्री ने आश्वासन दिया कि घरों व स्कूलों के ऊपर से गुजर रही तारों को जल्द हटाया जाएगा, 10 दिन तक सर्कुलर लेटर पहुंच जाएगा।

