Electricity Minister Ranjit Chautala

Yamunanagar : बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने आप को बनाया निशाना, बोलें अगर बीजेपी से ऑफर आई तो जरूर लडूंगा लोकसभा चुनाव

बड़ी ख़बर यमुनानगर राजनीति हरियाणा

हरियाणा के बिजली व जेल मंत्री रणजीत चौटाला मंगलवार को रादौर में धर्म सिंह के निवास पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर उनका लोगों ने फूलमाला डालकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना और संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए। बिजली मंत्री ने पत्रकारों से जहां लोकसभा चुनाव लड़ने व पांच राज्यों में हुए चुनाव बारे बातचीत की, वहीं आप पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा।

Screenshot 1120

रादौर में पत्रकारों से बातचीत में बिजली मंत्री ने कहा कि वे राजस्थान में चुनाव प्रचार में गए थे। राजस्थान में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। वहीं उन्होंंने कहा कि तेलंगाना में क्षेत्रीय पार्टियों का दबदबा जरूर रह सकता है, लेकिन छत्तीसगढ़ में भी भाजपा फाइट में है। उन्होंने कहा कि घरों व स्कूलों के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों को जल्द हटाया जाएगा, इस बारे निर्णय लिया गया है। 10 दिन तक इस बारे सर्कुलर लेटर पहुंच जाएगा। बिजली मंत्री के लोकसभा चुनाव लड़ने संबंधी चर्चाओं बारे पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हालाकि अभी वह निर्दलीय विधायक है, लेकिन अगर बीजेपी उन्हें ऑफर देगी, तो इस बारे वह जरूर विचार करेंगे।

Screenshot 1117

लोकसभा चुनाव नतीजों से केजरीवाल को पता लगेगा धरातल

Whatsapp Channel Join

वही आप पार्टी पर निशाना साधते हुए बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि आप पार्टी गुजरात हो या हिमाचल सभी जगह अपना ढोल पीट चुकी है, पंजाब में हालात कुछ और थे, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव के नतीजों से आप पार्टी व अरविन्द केजरीवाल को धरातल बारे पता लग जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार लगातार जनहितैषी नीतियां लागू कर रही है, जिनका आम जनता सहित किसानों को भी लाभ मिल रहा है।

Screenshot 1118

घरों व स्कूलों के ऊपर से गुजर रही तारों को जल्द हटाया जाएगा

उन्होंने पांच राज्यों के चुनाव पर कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी, तेलंगाना में रह सकता है, क्योंकि क्षेत्रीय पार्टियों का दबदबा है और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा फाइट में है। समस्याओं को सुनने के पश्चात लोगों को मंत्री ने आश्वासन दिया कि घरों व स्कूलों के ऊपर से गुजर रही तारों को जल्द हटाया जाएगा, 10 दिन तक सर्कुलर लेटर पहुंच जाएगा।