haryana election stir

Haryana में INLD की सरकार बनने पर पिछड़ा वर्ग का होगा Deputy CM, Abhay Chautala का वादा, बोलें विस चुनाव में 10 सीटों पर देंगे प्रतिनिधित्व

बड़ी ख़बर राजनीति सिरसा हरियाणा

इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं सिरसा के ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के दौरान बड़ी घोषणाओं का ऐलान किया है। अभय चौटाला का कहना है कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने पर पिछड़ा वर्ग से एक उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। इसके इलावा हरियाणा विधानसभा के चुनावों में पिछड़ा वर्ग के उम्मेदवारों को 10 सीटों पर प्रतिनिधित्व का मौका दिया जाएगा। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद इस वर्ग का भी राजनीतिक व सामाजिक विकास करवाया जाएगा।

इनेलो सुप्रीमो एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के बेटे अभय सिंह चौटाला सिरसा की अनाज मंडी में आयोजित इनेलो के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के दौरान बतौर मुख्य वक्ता कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने शासन में पिछड़ा वर्ग के लोगों को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने पिछड़ा वर्ग समुदाय के लोगों से हाथ उठवाकर संकल्प दिलवाया कि प्रदेश में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में वह मौजूदा गठबंधन सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे।

इनेलो

भाजपा-कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के नाम पर कर रही केवल वोट बैंक की राजनीति

इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो ने हमेशा से ही पिछड़ा वर्ग के लोगों को राजनितिक और सामाजिक रूप से आगे लाने का काम किया है, जबकि भाजपा और कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग के नाम पर केवल वोट बैंक की राजनीति की है। भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने शासन के दौरान पिछड़ा वर्ग के लोगों को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। जिसका जीता जागता प्रमाण प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पिछड़ा वर्ग के किसी व्यक्ति की बजाए अपने पुत्र को राज्यसभा का सदस्य बनाकर दिया है।

इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने जजपा पार्टी को भी जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रदेश के निजी उद्योगों में युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया गया था, लेकिन गठबंधन सरकार अपने वादे पर ही खरा नहीं उतर पाई। उन्होंने कहा कि रोजगार नहीं मिलने के कारण प्रदेश का युवा नाराज है। वहीं व्यापारियों, महिलाओं और अन्य सभी वर्गों को गलत नीतियों का शिकार बनाया जा रहा है। जिससे सभी वर्गों में रोष व्याप्त है।

हरियाणा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध में अव्वल, नौकरियां देने का वादा भूली सरकार

इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा युवाओं को प्रत्येक वर्ष दो करोड़ नौकरियां देने का आश्वासन देकर सत्ता में आई थी, लेकिन सत्तासीन होने के बाद वह अपना वादा पूरी तरह से भूल गई है। आज हरियाणा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध में पूरे देश में अव्वल है। अभय चौटाला ने दावा किया कि इनेलो के सत्ता में आते ही प्रदेशभर में पीले कार्ड और बंद की गई बुजुर्गों की पेंशन को बहाल करवाया जाएगा। बुढ़ापा पेंशन 7500 रुपये प्रतिमास की जाएगी। इसके अलावा गृहणियों की रसोई को चलाने के लिए उनके खाते में 1100 रुपये, गैस सिलेंडर मुफ्त और बेरोजगारों को रोजगार दिलवाया जाएगा। बेरोजगारी की स्थिति में 21 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने के अलावा ऐसा प्रबंध किया जाएगा कि हर घर में केवल 500 रुपये तक ही बिजली का बिल मुहैया करवाया जाए।

पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में नफे सिंह राठी ने शिरकत की। सम्मेलन की अध्यक्षता इनेलो पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जयराम पंवार ने की। सम्मेलन में इनेलो पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद सिंह लोहान, इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, कार्यकारी अध्यक्ष धर्मवीर नैन, कुंभाराम, वरिष्ठ महिला नेत्री सुनैना चौटाला, राज्य महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुमित्रा देवी, प्रकाश भारती और पूर्व मंत्री श्याम सिंह राणा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *