Deputy CM Dushyant Chautala

Sonipat : थम चाहो तो आज तुड़वा दो गठबंधन, डिप्टी सीएम Dushyant Chautala बोलें Bhupendra Hooda ने दामाद के लिए कब्जाई जमीनें

बड़ी ख़बर राजनीति सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश के कमेरे वर्ग की जमीनों को हथियाकर दामादों को देने का काम किया है। उन्होंने लोकसभा चुनाव व प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव पर कहा कि अभी ऐसी उम्मीद नहीं है कि दोनों चुनाव इकट्ठे होंगे। वहीं दुष्यंत ने गठबंधन पर पूछे सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि अगर थम चाहो तो आज गठबंधन तुड़वा दो।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रविवार को सोनीपत के गांव बड़ौली में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान हलका राई के विधायक मोहनलाल बड़ौली मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि भीमराव आंबेडकर की शिक्षा नीति को ग्रामीणों ने आगे बढ़ाने का काम किया। उनकी प्रतिमा के साथ ही पंचायत द्वारा डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण करवाया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर हम यहां इकट्ठे हुए हैं। संविधान के निर्माता को किस प्रकार से प्रेरणा के तौर पर हम आगे लेकर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो संघर्ष बाबा भीमराव आंबेडकर ने अपने जीवन के दौरान किया, वह बयां नहीं किया जा सकता। दुष्यंत ने कहा कि किस प्रकार बाबा साहेब ने शिक्षा लेने के लिए कोसों दूर जाकर पढ़ाई की। छूत-अछूत के दौर के कठिन परिश्रम के बाद पढ़ाई पूरी हुई। उन्होंने विदेश जाकर डिग्री को हासिल किया। इस देश के निर्माण और संविधान को जिस सुंदरता के साथ बाबा भीमराव आंबेडकर तिरोहा आज उसी का असर है कि हमारा देश अखंड है एक है और दिन-प्रतिदिन दुनिया के अंदर अपनी ताकत को दर्शाने का काम कर रहा है।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बाबा साहेब के द्वारा निर्मित संविधान ने हमें कई ताकतें दी। हमें बोलने का अधिकार दिया और पढ़ने का अधिकार दिया। अगर संविधान नहीं होता तो आज भी आजादी से पहले का दौर होता और एक प्रांगण में 36 बिरादरी नहीं बैठ पाती। बाबा साहेब का संकल्प था कि सभी आगे एक होकर बढ़े। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर के अंदर साइंस का मिलिट्री हो, उद्योग हो, आज हिंदुस्तान का लोहा अपने आप में गिना जाता है। उन्होंने कहा कि वह जब पहली बार सांसद बनकर पार्लियामेंट में गए, तब पहली बार पार्लियामेंट के अंदर संविधान दिवस मनाया गया। तीन दिन तक पार्लियामेंट में संविधान पर चर्चा की गई, जो पहली बार किया गया था।

Whatsapp Channel Join

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि जब बाबा भीमराव आंबेडकर ने संविधान लिखा, तब वर्ष 1990-91 के अंदर चौधरी देवीलाल देश के उप प्रधानमंत्री बनें। बाबा भीमराव आंबेडकर को भारत रत्न से मरणो उपरांत उन्हें सम्मानित करने का काम किया गया था। चौटाला ने बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कहा कि आसपास जो जमीन खाली पड़ी तो वहां डिजिटल लाइब्रेरी बनवा जाए। जिससे आने वाली पीढियों को शिक्षित करने का काम किया जा सके। उन्हें सौभाग्य मिला था कि नरवाना के अंदर 10 डिजिटल लाइब्रेरी देने का काम उनके हाथों से किया गया था। चौधरी देवीलाल के 107वें जन्मदिन पर 107 डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का संकल्प भी लिया गया। आज के समय में 135 लाइब्रेरी अपने डिस्क्रिप्शन से बनाई गई। आज 1000 से अधिक लाइब्रेरी हरियाणा सरकार प्रदेश में अलग-अलग गांवों में बनाने का काम कर रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पंचायत खाली पड़ी जगह का रेजोल्यूशन बनाकर दे, वह उतना जल्दी ही यहां डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का कार्य शुरू करवाएंगे।

दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले सड़कों की हालत बेहद खराब थी। खरखौदा क्षेत्र में आते समय गाड़ी हिचकोले लेती थी, जैसे खेत में ट्रैक्टर चलाया जा रहा हो। आज प्रदेश और केंद्र सरकार कोई भेदभाव नहीं कर रही है। केंद्र सरकार के सहयोग से आपके क्षेत्र में मेरठ हाईवे के रूप में अच्छी सड़क बनाने का काम किया गया है। दिल्ली अक्षरधाम से लेकर एक नई सड़क निकल रही है। चौमुखी जो विकास है, प्रदेश की तरक्की को आगे ले जाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले कहते हैं कि पोर्टल बंद कर देंगे, जबकि पुतलों के माध्यम से ही आमजन को पेंशन, आधार कार्ड, पीला कार्ड बनवाने की सुविधा घर पर बैठे मिल रही है। आज पोर्टल के जरिए ही बुढ़ापा पेंशन घर पर बैठे बन जाती है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना सभी ग्रामीणों ने की है। उन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर कहा कि अभी ऐसी उम्मीद नहीं है कि दोनों चुनाव इकट्ठा होंगे।

कांग्रेस पार्टी के नुमाइंदे द्वारा जजपा-भाजपा पर किए गए कटाक्ष पर दुष्यंत ने कहा कि जिस दिन उन्होंने पार्टी बनाई थी, उसी दिन कांग्रेस पार्टी आज तक यही बात कहती है। उनका प्रयास है कि सरकार के माध्यम से प्रदेश के आम नागरिक को बेहतर सुविधाएं दी जाएं। कांग्रेसी कहते हैं कि पोर्टल बंद कर देंगे। आज बुढ़ापा पेंशन व पीले रंग का कार्ड बनाने के लिए दफ्तर के चक्कर काटने नहीं पड़ते। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी आती है तो आमजन से सुविधा छीनने का काम करेगी। कांग्रेस के लोग तो ऐसे हैं, जिन्होंने 73000 हजार एकड़ जमीन कमरे वर्ग से छीनकर अपने दामादों को दे दी। जबकि सरकार ने दुनिया की सबसे बड़ी गाड़ी फैक्टरी लगाने का काम खरखौदा में किया है। इतना ही नहीं, खरखौदा में फूड प्रोसेसिंग का बड़ा प्लांट भी लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मिंडा ग्रुप ने 5 दिन पहले हरियाणा सरकार से 100 एकड़ से 92 एकड़ जमीन ली है।