नगर निगम गुरुग्राम ने ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 का उल्लंघन करने वाले बल्क वेस्ट जनरेटरों (BWG) पर शिकंजा कसते हुए एक ही दिन में बड़ी कार्रवाई अंजाम दी है। नगर निगम की बीडब्ल्यूजी मॉनिटरिंग सेल द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर 9 संस्थानों और सोसायटियों पर ₹25-25 हजार के चालान काटे गए, जिससे कुल ₹2.25 लाख का जुर्माना वसूला गया।
बीडब्ल्यूजी मॉनिटरिंग सेल के इंस्पेक्टरों को अपने-अपने जोन में सक्रिय रूप से उन संस्थाओं की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं जो अपने परिसर से निकलने वाले कचरे का प्रबंधन खुद नहीं कर रहे हैं।
जिन 9 बीडब्ल्यूजी पर यह जुर्माना लगाया गया है, उनमें निम्न शामिल हैं:
- पुलिस लाइन
- थ्रेप्सी सॉल्यूशंस (इलेक्ट्रॉनिक सिटी)
- दा पीटीएस सोसायटी
- बेलवेड्रे टावर्स
- वन हॉरिजन सेंटर
- टू हॉरिजन सेंटर
- एनके इंडिया रबर कंपनी
- दा मिलेनिया-2 सोसायटी
- हनीवैल इंडिया इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड
नगर निगम का कहना है कि यह कार्रवाई नियमों के तहत की गई है और भविष्य में और भी सख्ती बरती जाएगी। यदि कोई भी बीडब्ल्यूजी अपने कचरे के निस्तारण को लेकर लापरवाही बरतता है तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई जारी रहेगी।







