हरियाणा के जिला पानीपत में सीआईए-3 ने पंजाब से लाई जा रही अवैध शराब की 630 पेटियों से भरा एक ट्रक पकड़ा है। सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए समालखा के हथवाला मोड़ पर शराब ठेके के पास से ट्रक को काबू किया। उक्त अवैध शराब पंजाब के पटियाला से लोढ़ कर समालखा में तस्करी के लिए लाई गई थी। पुलिस ने मोके से आरोपी चालक, शराब ठेकेदार और कारिंदे को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
सीआईए-3 प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित के अनुसार पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के निर्देशानुसार अवैध शराब व मादक पदार्थ तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सीआईए-3 पुलिस की टीम एसआई रकम सिंह के नेतृत्व में सोमवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान समालखा के अड्डे पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि समालखा के हथवाला मोड़ पर शराब ठेके के पास एक राजस्थान नंबर का ट्रक तिरपाल से ढका खड़ा है। ट्रक में तीन व्यक्ति बैठे हुए है, जो अवैध शराब तस्करी का धंधा करते है।
पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर गौरव कुमार को साथ लेकर मौके पर दबिश दी। इस दौरान ट्रक में बैठे तीन लोगों को काबू कर पूछताछ की तो ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपनी पहचान दिल्ली के महाबीर नगर निवासी मनोज चावला, साईड में बैठे व्यक्ति ने पानीपत के गांव शहरमालपुर निवासी नरेंद्र और तीसरे ने मॉडल टाउन निवासी शेर रावत के रूप में अपनी पहचान बताई।
पुलिस टीम ने तिरपाल को हटाकर ट्रक की तलाशी ली तो भारी मात्रा में अवैध शराब से भरी पेटीयां बरामद हुई। शराब का लाइसेंस व परमिट मांगने पर आरोपी कोई भी कागजात पेश नहीं कर सके। बरामद अवैध शराब को ट्रक से नीचे उतरवाकर गिनती की तो 449 पेटी हाई इम्पेक्ट डिलक्स व्हिस्की व 181 पेटी ओल्ड स्पीच प्राइम व्हिस्की अंग्रेजी शराब पाई गई।
इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पुलिस ने बरामद शराब व ट्रक को कब्जे में ले लिया है। आरोपियों के खिलाफ समालखा थाना में भादस की धारा 420 व एक्साईज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर प्रारंभिक पूछताछ की तो आरोपियों ने खुलासा किया कि आरोपी नरेंद्र शराब ठेकेदार है। नरेंद्र का समालखा में हथवाला मोड़ पर शराब का ठेका है। जिस पर आरोपी शेर रावत कारिंदे के रूप में काम करता है। उक्त अवैध शराब पंजाब के पटियाला से सस्ते दाम में खरीद समालखा में तस्करी के लिए लाई गई थी।
इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें शराब तस्करी में संलिप्त आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने व गहनता से पूछताछ करने के लिए 5 दिन के रिमांड पर भेजा गया है।