Illegal registries were being done using fake property

Fake Property ID इस्तेमाल कर हो रही थी अवैध रजिस्ट्रियां, ACB Team ने तहसीलदार सहित अन्य आरोपितों के खिलाफ किया मामला दर्ज

पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा एंटी क्रप्शन ब्यूरों की टीम ने अनाधिकृत क्षेत्र में रजिस्ट्री करने के मामले में नारनौल जिला में कार्यरत तत्कालीन तहसीलदार विकास सहित कई अन्य आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया हैं। मामले में अब तक चार आरोपितों विकास शर्मा, नवीन कुमार, अमीश तथा रामचंद्र की गिरफ्तारी की गई हैं।

जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम को वर्ष 2023 में मामले की जांच सौंपी गई थी। मामले की जांच करते हुए एसीबी की टीम ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। मामले में आरोपितों द्वारा फर्जी प्रॉपर्टी आईडी का इस्तेमाल करते हुए अवैध रजिस्ट्रियां की जा रही थी।

Illegal registries were being done using fake property - 2

जांच के दौरान तहसीलदार विकास, म्युनिसिपल कमेटी के जेई विकास शर्मा, नारनौल काठमंडी निवासी ऋषि, अनुराग, रविंद्र जांगीर, सुभाष यादव, धीरज कुमार, नवीन कुमार, निलेश सांघी, अमीश सहित नारनौल तहसील के कई अधिकारी व कर्मचारियों तथा अन्य निजी व्यक्तियों की संलिप्तता पाई गई हैं।

Illegal registries were being done using fake property -4

क्या था मामला

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2023 में नारनौल में कार्यरत तहसीलदार विकास ने अपने सहयोगी अधिकारियों व कर्मचारियों तथा निजी व्यक्तियों के साथ मिलकर नारनौल जिला में अनाधिकृत क्षेत्र में अवैध तरीके से रजिस्ट्री कर दी। मामले को लेकर हरियाणा एंटी क्रप्शन ब्यूरों की टीम को मामले की जांच सौंपी गई। जिसमें सभी तथ्यों की गहनता से जांच पड़ताल की गई। मामले में एसीबी गुरूग्राम की टीम ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं।

Illegal registries were being done using fake property -3