Important meeting of Haryana Cabinet

Chandigarh में Haryana Cabinet की अहम बैठक शुरू, CM Manohar Lal की अध्यक्षता में लिए जा सकते हैं कई बड़े फैसले

पंचकुला बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सचिवालय में हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक की शुरुआत प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में की गई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। बैठक में करीब डेढ़ दर्जन एजेंडे शामिल किए गए हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में चल रही इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। लोकसभा चुनावों की घोषणा से कुछ दिन पहले होने वाले यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट में कई नई योजनाओं की शुरुआत करने का ऐलान किया था।

कैबिनेट बैठक

कैबिनेट की इस बैठक का पार्टी को लोकसभा चुनाव में भी फायदा मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि बैठक में उन फैसलों पर मुहर लग सकती है, जिनकी घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हालिया बजट सत्र के दौरान की थी।

Whatsapp Channel Join

कैबिनेट बैठक 2

माना जा रहा है कि हरियाणा कैबिनेट बैठक में हिसार स्थिति राजकीय पशुधन फार्म की जमीन पर बैठे लोगों को मालिकाना हक देने का फैसला लिया जा सकता है। इनमें गांव ढंदूर, पीरावली, झारी (चिकनवास) और बाबरान (बस्ती और डिग्गी ताल) की 1873 कनाल से अधिक जमीन पर रिहायशी प्लॉटों का अधिकार दिया जाएगा। इसके अलावा जिला नूंह की ग्राम पंचायत हसनपुर की 19 एकड़ से ज्यादा भूमि भारतीय गोवंश रक्षण-संवर्धन, नई दिल्ली को 1000 पशुओं की गोशाला और गोशाला के लिए चारा उगाने के लिए 20 वर्ष पर पट्टे पर दिए जाने का भी फैसला लिया जा सकता है।

सीएम

वहीं पंजाब नेशनल बैंक से 500 करोड़ रुपये के टर्म लोन लेने के लिए राज्य सरकार की ओर गारंटी देने के मुद्दे पर भी चर्चा की जा सकती है। साथ ही कैबिनेट बैठक में गांव सातरोड खुर्द की 2998.20 और वर्ग मीटर भूमि छात्रावास या धर्मशाला निर्माण के लिए भगवान वाल्मीकि आंबेडकर शिक्षा समिति हिसार को देने के फैसला पर मोहर लग सकती है।