land worth crores of rupees was grabbed by showing a dead woman alive in the court

Bahadurgarh में मृत महिला को Court में जिंदा दिखाकर करोड़ों की जमीन हड़पी, गृहमंत्री Anil Vij के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

झज्जर बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के बहादुरगढ़ में कुछ लोगों द्वारा एक मृत महिला की करोड़ों रुपये की जमीन हड़पनें का मामला सामने आया है। जहां पर एक मृत महिला को कोर्ट में जिंदा दिखाकर आरोपियों ने इस कारनामें को अंजाम दिया। जब महिला के बेटों को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायतें पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के पास की लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिर में पीड़ित ने गृहमंत्री अनिल विज से फरियाद लगाई। गृहमंत्री के आदेश पर सेक्टर-6 थाना पुलिस ने 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार गांव मांडोठी निवासी अशोक कुमार ने बताया कि उनकी मां सुशीला की मृत्यु 18 अप्रैल 1993 को हो गई थी।

इसके करीब एक महीने के बाद गांव गड़गवा निवासी वेदप्रकाश, जयसिंह और रणधीर सिंह ने पूरी प्लानिंग के तहत उनकी मां सुशीला को जिंदा दर्शाते हुए जमीन हड़पने के लिए कोर्ट में केस डाल दिया। जिसके जरिए आरोपियों ने खुद और अपने परिवार के लोगों के नाम उनकी करोड़ों रुपये की जमीन की डिग्री करा ली। इसके बाद में उन्हें पता तक नहीं चला। जब उन्होंने जानकारी जुटाई तो पता चला कि उनकी मां की मौत के करीब एक माह बाद 31 मई 1993 को ये केस डालते हुए मां को जिंदा दिखाया गया था।

पूरे दस्तावेज जुटाने के बाद अशोक कुमार और उसके भाई ने इससे संबंधित शिकायतें पहले प्रशासनिक अधिकारियों के पास की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होते देख पुलिस के पास शिकायत दी। यहां भी अशोक ने एसपी तक शिकायतें भेजी। आरोपियों पर किसी तरह का एक्शन नहीं होने के बाद अशोक ने गृहमंत्री अनिल विज के दरबार में दस्तक दी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने गृहमंत्री के आदेश पर वेदप्रकाश, जयसिंह और रणधीर सिंह सहित कुल 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। जिसमें कुछ की मौत भी हो चुकी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Whatsapp Channel Join