हरियाणा के भिवानी जिलें में आपसी रंजिश के चलते 4 बदमाशों ने सोमवार को एक युवक पर ताबड़तोड फायरिंग कर दी। जिस युवक पर फायरिंग की वह रवि बॉक्सर हत्याकांड में आरोपी है और जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था। दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने 10 गोलियां चलाई, जिसमें चार गोली युवक हरिकिशन उर्फ हरिया को लगी। उसने घर में भाग कर जान बचाई। उसे फिलहाल इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
डाबर कॉलोनी में हुई फायरिंग की घटना का एक लाइव सीसीटीवी सामने आया है। गोलियों की आवाज सुनकर लठ लेकर गली में आयी महिला, गोलियां चला रहे बदमाशों से भिड़ गई। एक युवक ने महिला की तरफ पिस्तौल भी ताना, लेकिन वो डरी नहीं। इसके बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। हरिकिशन वारदात के समय घर के बाहर खड़ा था। दोनों बाइकों पर पीछे बैठे युवकों ने गोलियां चलाई और उसे मारने के लिए घर के गेट तक आए। लेकिन अंदर नहीं जा पाए।
जमानत पर आया था जेल से बाहर
गौरतलब है कि गोलीकांड का शिकार हुआ हरिकिशन उर्फ हरिया इन दिनों हत्या के एक मामले में जमानत पर घर आया हुआ था। उस पर रवि बॉक्सर रेलवे स्टेशन हत्याकांड में शामिल होने का आरोप था। जिसके चलते इस सारे मामले को आपसी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।
हरिया को लगी 4 गोलियां
पुलिस जांच अधिकारी एएसआई दीपक ने बताया कि भिवानी के डाबर कॉलोनी निवासी हरिकिशन उर्फ हरिया को उसके घर के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार युवकों ने आज सुबह घेर लिया। उस पर 8 से 10 राउंड फायर किए। इसमें हरिकिशन को चार गोलियां लगी थी। गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।
पुलिस कर रही सीसीटीवी की जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की जांच में सीआईए भिवानी व अन्य जांच टीमों का गठन कर दिया गया है। पुलिस की टीमें डाबर कॉलोनी क्षेत्र के हर सीसीटीवी कैमरे को जांच रही है। मोटरसाइकिल पर सवार चारों बदमाश किस रास्ते से आए तथा गोलीकांड को अंजाम देने के बाद किस रास्ते से फरार हुए, इसकी जांच की जा रही है। ताकि गोलीकांड के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सकें।