hatya2022 06 19 08 57 57

Faridabad में महिला का सिर पत्थर से कुचलकर की बेरहमी से हत्या, जंगल में मिली खून से लथपथ लाश

फरीदाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के फरीदाबाद में महिला की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। महिला की पहचान न हो सके, इसलिए उसका चेहरा बुरी तरह से पत्थर से कुचला गया है। उसकी लाश बसंतपुर इलाके में बसंतपुर पुश्ता नाम के जंगल में पड़ी मिली। लाश खून से लथपथ थी। पुलिस ने रात को ही वहां पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।

घटना की सूचना बसंतपुर पुश्ता इलाके में खेतों में काम करने वाले पूर्वांचल के लोगों ने गांव इस्माइलपुर के लोगों को दी और फिर इस्माईलपुर के लोगों इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम, फॉरेंसिक एक्सपर्ट तथा एसीपी देवेंद्र मौके पर पहुंचे।

साक्ष्य जुटाने में लगी पुलिस

Whatsapp Channel Join

एसीपी देवेंद्र के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही मौके से सभी साक्ष्य जुटाए गए हैं। महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष के करीब है। जो पहनावे से आसपास की ही लग रही है। सिर कुचला होने के चलते चेहरा खराब है। इसलिए महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल

फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है आसपास के सभी थानों को इसकी सूचना दे दी गई है। महिला की शिनाख्त होने के बाद यह पता चल पाएगा की महिला कौन थी और हत्या कैसे और क्यों हुई?