Faridabad Breaking

Faridabad : प्रेमी युगल ने थाने में खाया जहरीला पदार्थ, लड़की नाबालिग और लड़का है बालिग, परिजन लव मेरिज के लिए नहीं थे राजी

फरीदाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जिला फरीदाबाद में एक प्रेमी युगल का थाने में जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का मामला सामने आया है। सारन थाने में एक प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की है। इसके बाद पुलिस दोनों को आनन-फानन में फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया है। फिलहाल दोनों की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है।

सारन थाना के एसएचओ संग्राम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सारन थाने से कुछ दूरी पर एक लड़का-लड़की ऑटो में नींद की हालत में बैठे हैं। जिसकी सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ऑटो में बैठे लड़के-लड़की को पूछताछ के लिए थाने में लाया गया। जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों घर से भागकर यहां पहुंचे हैं। जिनकी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इस दौरान जब पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही थी तभी लड़की ने अपनी जेब से कोई जहरीला पदार्थ निकालकर खा लिया और लड़के को भी दे दिया। इसके बाद लड़के ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया।

एफ 1

संग्राम सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस की टीम दोनों को लेकर बादशाह खान सिविल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। एसएसओ संग्राम सिंह के अनुसार जब पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही थी तो प्रेमिका ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी उम्र करीब 17 वर्ष है और वह  11वीं कक्षा की छात्रा है। वह जवाहर कॉलोनी इलाके में रहती है। वहीं लड़का बालिग बताया जा रहा है, जो फरीदाबाद के सारन इलाके का रहने वाला है। लड़के की उम्र करीब 21 वर्ष है। उसका नाम शिवम है, लेकिन दोनों की जाति अलग बताई जा रही है।

एफ 2

पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों के परिवार वाले उन्हें लव मेरिज नहीं करने दे रहे थे। जिसके चलते वह दोनों घर से भाग गए थे। उन्हें आज पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था और वह अलग नहीं रहना चाहते। जिसके चलते उन्होंने थाने में ही जहरीला पदार्थ निगल लिया।