हरियाणा के फरीदाबाद जिलें में फाइनेंसर को उसके घर में घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने गोली मार दी। छाती में गोली लगने से फाइनेंसर अशोक मित्तल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फाइनेंसर के बेटे के बयान पर थाना सेंट्रल में केस दर्ज कर लिया है। इसके बाद 2 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा कि फाइनेंसर अशोक के घर में 4 लोग आए थे जिन्होंने उन पर गोलियां चलाई। इस विवाद का कारण उत्तराखंड में जमीन की खरीद-फरोख्त में रुपयों के लेन-देन का है। घायल का इलाज फरीदाबाद के सेक्टर 16 अस्पताल में जारी है।
38 लाख के लेनदेन का चल रहा है विवाद
38 लाख के लेन-देन का विवाद फाइनेंसर अशोक मित्तल के करीबियों ने बताया कि मित्तल प्रॉपर्टी की खरीदफरोख्त का काम करते हैं और उन्होंने किसी व्यक्ति को नैनीताल में कुछ नाली जमीन दिलवाई थी। इसी जमीन को लेकर उनका लेन-देन था, जिसकी मान 38 लाख रुपये हैं। इस विवाद के बाद 4 बदमाश आए और घर में ही उन्हें गोली मार दी। फिलहाल, उन्होंने बयान देने की हालत में नहीं हैं।
फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंग ने कहा कि शुरूआती जांच में यह रुपयों के लेन-देन का विवाद सामने आया है, हालांकि पुलिस गंभीरता से पूरे मामले की जांच कर रही है।