young man was stripped half naked

Fatehabad में युवक को अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा, चप्पल भी चटवाई, Video बनाकर Social Media पर डालने की दी धमकी

फतेहाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

फतेहाबाद में एक युवक को बंधक बनाने के बाद नग्न कर बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना ढाणी माजरा गांव की है। आरोपी युवकों ने उससे चप्पल भी चटवाई और पूरे घटनाक्रम को कैमरे में रिकॉर्ड किया। युवक ने पुलिस को इस मामले में शिकायत दी है। बताया गया है कि युवक ने किसी लड़की की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसके बाद युवकों ने उसके साथ ऐसा किया।

युवक के अनुसार, कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर उनके गांव के ही दो-तीन युवकों के साथ बहसबाजी हो गई थी। 15 नवंबर को वह लाल बत्ती चौक पर खड़ा था और उस दिन रोडवेज की बसें नहीं चल रही थीं। गांव के ही 2 युवक आए और उसे विश्वास में लेकर गांव के लिए अपने साथ ले गए। वह उसे गांव के रास्ते में पड़ने वाले झलनिया-भूथन के बीच पड़ने वाले खेत में ले गए। जहां कुछ अन्य युवक पहले से मौजूद थे।

पहले मारपीट की फिर अर्धनग्न कर बैल्ट से पीटा

Whatsapp Channel Join

वहां पहले उससे मारपीट की गई, उसे चप्पल चटाकर बेल्ट से पीटा गया व अर्धनग्न भी किया गया। उसे हथियारों से डराया भी गया। युवकों ने उसकी वीडियो भी बनाई और कहा कि अगर पुलिस को शिकायत दी तो वे इसे वायरल कर देंगे।

दोस्त के साथ लड़की का रिलेशन, फोटो पर विवाद युवक ने बताया उनके गांव की लड़की की फोटो दूसरे गांव में रहने वाले उसके दोस्त के पास थी, जो बर्थडे मनाते समय की थी। लड़की आरोपी युवकों के रिलेशन में थी। यह फोटो उसको वॉट्सऐप पर मिली थी। युवक के अनुसार फोटो आने के समय आरोपियों के साथ रहने वाला एक लड़का उसके पास बैठा था, जिसने ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से उससे फोटो मांगी, जो उसने नहीं दी। जिसके बाद उस लड़के ने आरोपियों को यह बात बताई तो उससे इस तरह मारपीट की गई।