Haryana के चरखी दादरी जिले में रिश्तों को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटी ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और फरार हो गई। आरोपी बेटी ने वारदात को अंजाम देने के लिए अपनी मां को खेत में लकड़ी लाने के बहाने बुलाया। जब दोनों खेत में पहुंचीं, तो अचानक बेटी ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे मां की मौके पर ही मौत हो गई।
कुछ समय बाद ग्रामीणों ने खेत में महिला का शव पड़ा देखा, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया। वारदात के बाद से आरोपी बेटी फरार है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
मृतका की पहचान ऊषा देवी (45) के रूप में हुई है। वह चरखी दादरी के गांव पैतांवास कलां की रहने वाली थी। सिविल अस्पताल पहुंचे मृतका के पति सुनील कुमार ने बताया कि उनकी 22 वर्षीय बेटी निक्कू का करीब 16 महीने पहले तलाक हो चुका है, लेकिन वह तलाक के बाद भी पति के साथ रहती थी।

बीते दिसंबर माह में निक्कू का पति अजय उसकी (निक्कू की) छोटी बहन नेहा (18) को भगा ले गया और निक्कू को मायके छोड़ गया। इसके बाद वह यहीं पर रह रही थी। यहां रहते हुए उसने अपनी मां की मौत को अंजाम दिया है।
सुनील कुमार ने बताया है कि भिवानी जिले के सोहन खरकड़ी गांव का रहने वाला अजय और उसकी बहन हत्या की साजिश में शामिल है। सुनील ने मांग की है कि सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।