हरियाणा के हिसार में तीन बदमाशों ने एक फोटोग्राफर से चाकू की नोक पर उसका कैमरा, मोबाइल और दूसरा सामान छीनकर ले गए। पीड़ित फोटोग्राफर शादी समारोह से बीड़ जा रहा था। इसी दौरान बाइक खराब हो गई। बाइक ठीक करने के बहाने तीन लड़के आए और वारदात की। इसकी शिकायत फोटोग्राफर ने पुलिस को दी है। शिकायतकर्ता के अनुसार कैमरा और अन्य सामान की कीमत करीब 2.47 लाख रुपए है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में रमेश कुमार ने बताया कि वह गांव बीड़ डंडुर का रहने वाला है। वह हिसार के बस अड्डा के पास मलिक स्टूडियो पर काम करता है। 10 दिसंबर को गांव सातरोड़ कलां में शादी समारोह था, जिसे अटैंड करके बाइक पर अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान एमजी क्लब में हाईवे रोड पर उसकी बाइक खराब हो गई। वह बाइक को स्टार्ट कर रहा था। पीछे से एक बाइक आई, जिस पर तीन लड़के बैठे थे। मेरी बाइक के सामने आकर रुके। इस दौरान दो लड़के उतरकर आए और बोले कि हम बाइक ठीक करते हैं।
बाइक ठीक करने के बहाने से आए आरोपी
शिकायतकर्ता ने बताया कि जिनमें से एक लड़का बाइक स्टार्ट करने लगा। एक लड़के ने पीछे से उसकी गर्दन जोर से पकड़ ली, जिसके बाद दूसरा लड़का भी आ गया और उसके पेट में चाकू लगा दिया। उसे अंदर झाड़ियों की तरफ ले गए।
बाइक गिराकर हिसार की तरफ भागे आरोपी इस दौरान उन्होंने उसकी तलाशी ली। तीनों उसका मोबाइल, सोनी कपनी का कैमरा 7एम3, तीन कैमरा की बैटरी, फ्लेस लाइट, तीन मेमोरी कार्ड, तीन इमरजेंसी बैटरी वायर वगैरा थे, जिन्हें छीनकर ले गए।जाते समय मुझे धक्का दे दिया और मेरी बाइक को गिराकर हिसार की तरफ भाग गए। एचटीएम थाना पुलिस ने धारा 379A, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।