fraud

Kaithal में युवक को विदेश भेजने का झांसा देकर ठगे 6 लाख, दो के खिलाफ केस दर्ज

कैथल हरियाणा

हरियाणा के कैथल में एक युवक को विदेश भेजने का झांसा देकर साढ़े 6 लाख रुपए ठग लिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है।

सिविल लाइन थाना में दी गई ​शिकायत में पुलिस क्वार्टर निवासी रोहित ने बताया कि वह 12वीं पास है। उसका दोस्त मनजीत ने अपने ताऊ के बेटे की विदेश जाने के लिए कुरुक्षेत्र में फ्लाई विंग सेंटर में है। विदेश जाने के लिए फाइल लगवाई हुई थी। इसमें दो पार्टनर हैं। पंजाब के गुरदासपुर निवासी हरप्रीत व उसके साथ कुरुक्षेत्र निवासी सरकार अध्यापक जसबीर सिंह उसके साथ बैठता था।

कनाडा में स्टडी विजा लगवाने की कही बात

मनजीत ने उससे कहा कि हरप्रीत हमारे पास दस्तावेज लेने के लिए कैथल आने वाला है। वह उससे मिलवा देगा। उस दिन हरप्रीत से बस स्टैंड कैथल पर कनाडा में स्टडी वीजा लगवाने की बात की व उसने कहा कि आप उसके ऑफिस में कुरुक्षेत्र आ जाना। इसके बाद उसने अपने घरवालों से बात की व वह मार्च 2023 में अपने दोस्त मनजीत के साथ हरप्रीत के आफिस में कुरुक्षेत्र गए।

वहां पर मेरे को हरप्रीत उर्फ हैरी ने कहा कि मैं आपका टोफल का पेपर करवा देगा व उसके लिए 2 लाख 30 हजार रुपये लगेंगे इससे कनाडा का वीजा आसानी से लग जाएगा। उसने इन रुपयों में टोफल पेपर की बात कर ली में। फिर दस्तावेज पासपोर्ट, 10वीं व 12वीं की मार्कशीट व अन्य दस्तावेज अपने पास रख लिए।

अलग-अलग समय पर साढे छह लाख रुपये किए ट्रांसफर

उसने पिता के खाता से हरप्रीत के बताए नंबर पर 25 हजार रुपए गूगल पे कर दिए। इस प्रकार से अलग-अलग समय में साढ़े छह लाख रुपये दे दिए। फिर वह करीब तीन महीने तक दिल्ली घुमाता रहा, लेकिन विदेश नहीं भेजा और न ही यह जानकारी दी कि वह किसी देश में भेजेगा।

सिविल लाइन थाना के जांच अ​धिकारी एसआई नरेश कुमार ने बताया कि दो आरोपियों के ​खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। अभी आरोपियों की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।