हरियाणा के करनाल जिले के घरौंडा में स्थित खोरा खेड़ी गांव में एक व्यक्ति चाकुओं से हमला करने का मामला सामने आया है। जिसमें बताया जा रहा कि पीड़ित व्यक्ति गुरुद्वारे में बज रहे स्पीकर की आवाज को कम करवाने के लिए गया था जहां पर एक व्यक्ति ने उसपर चाकु से हमला कर दिया। इस हमले पीड़ित को कई जगह गहरी चोट आई है। जिसका आरोप गांव के सरपंच के चाचा पर लगाया जा रहा है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।
गांव खोरा खेड़ी के निवासी कर्मबीर ने बताया कि उनका घर कश्यप चौपाल के पास है जहां एक गुरुद्वारा भी बना हुआ है। उनके बच्चे घर पर पढ़ाई कर रहे थे और स्पीकर की आवाज बढ़ जाने के कारण उन्हें पढ़ाई करने में कठिनाई हो रही थी। जिसपर कर्मबीर गुरुद्वारे में स्पीकर की आवाज कम करवाने गया था। जब उसने स्पीकर की आवाज कम करने को कहा तो सरपंच के चाचा ने पहले गाली दी और फिर हमला किया।
पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने स्पीकर की आवाज कम करवाने की बात की तो सरपंच के चाचा ने उनपर भड़क कर गालीगलौज करना शुरू कर दिया। बहस के दौरान आरोपी ने चाकु निकालकर उनपर हमला किया। जिसके बाद गांव के लोगों ने उन्हें बचाया। पीड़ित के बेटे ने बताया कि वे अपने पिता को अस्पताल ले गए थे जहां से उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।घरौंडा थाना के जांच अधिकारी सुदंर कुमार ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी गई है।