हरियाणा के करनाल जिले के गांव सुभरी में आवर्धन नहर के निर्माणाधीन पुल से वीरवार को देर शाम बाइक सवार दो युवक 15 फुट गहराई में गिर गए। चचेरे भाइयों के गड्डे में गिरने से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया है। उसे कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। वहीं घायल को अस्पताल में दाखिल कराया।
जानकारी के अनुसार गांव सुभरी के सरपंच रणजीत ने बताया कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर गांव छपरा की तरफ आ रहे थे। अचानक उनकी बाइक का सुंतलन बिगड़ गया और निर्माणाधान पुल की मिट्टी से फिसलकर गड्डे में गिर गए। जहां पुल की नींव बनी हुईं थी। इसके सरियों में उलझने से एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
चचेरे भाई है दोनों
बताया जा रहा है कि दोनों चचेरे भाई है। धोलगढ़ गांव के रहने वाले मृतक युवक का नाम राहुल है जबकि रोहताश को ज्यादा चोंटे आई है। वह बेहोशी की हालत में है। सदर थाना प्रभारी का कहना है कि मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। पुलिस जांच में जुटी है।
ग्रामीणों का सिंचाई विभाग व ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में सिंचाई विभाग और ठेकेदार लापरवाही बरत रहा है। करीब एक साल से निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में न यहां पर कोई संकेतक लगाया गया है और न ही लाइट है। ऐसे में रात के समय में हादसा होने की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों के अनुसार, एक साल में कई वाहन चालक यहां असंतुलित होकर गिर चुके हैं। अब युवक की मौत हो गई है।