हरियाणा में रेवाड़ी जिले के Kosli गांव में गोली चलाकर भाग रहे युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। गांव के युवकों के डर से घबराए युवक ने खुद पर ही पिस्तौल तान ली। पुलिस और ग्रामीणों के पहुंचने पर समझा कर युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी में आए युवकों ने खुशपुरा अड्डे पर दडोली ठेके के पास फायर कर दिया। जिससे युवकों के साथ आए उसके साथी गाड़ी लेकर फरार हो गए। जबकि फायर करने वाले युवकों ने भागने की कोशिश की परन्तु गांव के युवकों ने उन्हें खेतों में घेर लिया तो घबराए हुए युवक ने खुद पर ही पिस्तौल तान ली।
पैसों के लेनदेन की बात आई सामने
खुशपुरा गांव के सरपंच बिल्लू ने बताया कि उनके पास जाटूसाना पुलिस से फोन आया था की उनके गांव में गोली चली है। और पुलिस ने उन्हें घटना स्थल पर बुलाया था। वहां जाकर देखा तो युवक ने खुद के माथे पर बंदूक तान रखी थी। जिसे ग्रामीणों और पुलिस की सूझबूझ से हिरासत में लिया गया।
उन्होंने बताया कि अभी तक जो बात निकल कर आ रही है उसमे यही सामने आया हैं कि रेवाड़ी के युवकों का उनके गांव के अंकित और उसके साथी के साथ ऑनलाइन गेम में 16 लाख रुपयों के लेनदेन का मामला था। पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है उसके बाद ही पूरे मामले का पता चल पाएगा।
वीडियो में पैसों के लेनदेन का जीकर
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमे रेवाड़ी निवासी युवक ने अपने माथे पर पिस्तौल तान रखी है। वीडियो में युवक कहता सुनाई दे रहा है कि उसने गहने बेचकर पैसे ऑनलाइन ऐप में लगा दिए।