हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिहोवा में महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने सोमवार को गांव संधौली, सारसा, अरुणाय, मलिकपुर और मडाडो में जनसंवाद के तहत जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान राज्यमंत्री ने मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया। साथ ही गांव संधोली में जिला समाज कल्याण अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। इसके अलावा गांव सारसा में जीएम रोडवेज, पब्लिक हेल्थ के एक्सईएन और एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
गांव संधौली में कई बुजुर्गों ने पेंशन गांव की बजाय पांच किलोमीटर दूर से मिलने की पीड़ा का इजहार किया। इसी तरह एक बुजुर्ग ने 61 साल का होने के बाद पेंशन नहीं बनने की शिकायत की। मामले को लेकर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी से कारण पूछा तो अधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर डाटा एंट्री ऑपरेटर संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। इस पर राज्यमंत्री ने अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश जारी किए। साथ ही एसडीएम को गांव में पेंशन की व्यवस्था के आदेश किए।
गांव सारसा में जनसंवाद के दौरान जीएम रोडवेज, पब्लिक हेल्थ के एक्सईएन और एसडीओ हाजिर नहीं मिले। बिना कोई पूर्व सूचना दिए गैरहाजिर होने पर राज्यमंत्री ने तीनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। राज्यमंत्री का कहना है कि जनता को परेशान करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।