7 year old girl was murdered by her uncle

Nuh में चाचा बना दरिंदा, 7 साल की भतीजी की गला दबाकर की हत्या, खेतों में दफनाया शव

नूंह बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के नूंह जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है जहां पर चाचा ने अपनी सात साल की भतीजी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसके शव को खेतों में जाकर मिट्टी में दबा दिया। परिजनों का कहना है कि पहले बच्ची का रेप किया गया है उसके बाद उसकी हत्या की गई है। आरोपी चाचा गिरफ्तारी से बचने के लिए परिजनों के साथ बच्ची की तलाश करता रहा लेकिन जब पुलिस ने उसे जब गिरफ्तार किया तो उसने सब सच बोल दिया।

जानकारी के अनुसार बच्ची के माता-पिता का कहना है कि तीन दिन पहले वे खेतों में काम करने के लिए चले गए थे। शाम को जब दोनों घर वापस आए तो उनकी बच्ची घर पर नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने बच्ची की तलाश की लेकिन कहीं कुछ सुराग नहीं लगा। बच्ची की तलाश के लिए उसका चाचा अब्बास भी तलाश में लगा हुआ था। इस बीच बच्ची के साथ खेलन वाले बच्चों ने बताया कि आखिरी बार चाचा के साथ बच्ची को देखा गया था। जिसके बाद पुलिस ने अब्बास से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस के मुताबिक अब्बास ने हत्या कर शव को गांव से तीन किलोमीटर दूर खेतों में दबा दिया था, ताकि किसी को शव का पता ना लगे। आरोपी की निशानदेही पर खेत में दबे बच्ची के शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल मांड़ीखेडा भेज दिया है। बताया गया है कि पुलिस आरोपी से पूरी वारदात के बारे में पता कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि बच्ची से रेप हुआ है या नहीं। फिर भी पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है।

Whatsapp Channel Join