CRIMINALS ARREST

Nuh में पुलिस ने sextortion के मामले में तीन आरोपियों को किया काबू, 6 Mobiles और 11 SIM कार्ड बरामद

नूंह हरियाणा

हरियाणा के नूंह जिलें से पुलिस ने सेक्सटॉर्सन के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 6 मोबाइल फोन और 11 सिम कार्ड बरामद हुई हैं। तीनों को सोमवार काे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

सीआईए पुन्हाना के इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि रविवार देर शाम हवलदार धर्मेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ जोगीपुर मोड नूंह पर मौजूद था। सूचना प्राप्त हुई कि वसीम, सिद्दीक़ व हनीफ निवासी अकबरपुर नूंह फर्जी मोबाइल नम्बरों से व्हाट्सएप अकाउंट का प्रयोग करके भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर चैटिंग करके उनकी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का भय दिखाकर सेक्सटोर्सन करके लोगों से रुपए ठगते हैं।

नकली प्रोफाइल बनाकर लोगों की अश्लील वीडियों बना वायरल करने की देते थे धमकी

Whatsapp Channel Join

पूछताछ व आरोपियों के फोन की जांच करने पर फोन में नकली प्रोफाइल नाम की आईडी, नकली यूट्यूब आफिसर बनकर लोगों के सेक्सटोर्सन के अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर रुपए ठगने के चैट वगैरा, आमजन की रिकार्ड की गई अश्लील वीडियो, ट्रांजेक्शन की स्क्रीन शॉट, काफी लोगों के श्लील ऑडियो-वीडियो क्लिप/चैट वगैरा पाई गई। सभी मोबाइल फोन व सिमों को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया।