पानीपत में आज एक युवती ने बहुत बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया। जिसमें युवती मॉडल टाउन स्थित लगभग 100 फुट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गई। जिसके बाद इस युवती ने वहां कूद कर खुदखुशी करने की घोषणा करदी। ये नजारा देखते ही लोगों में खलबली मच गई। लोगों ने युवती को बहला-फुसलाकर नीचे उतारने की कोशिश की। हालांकि युवती नहीं मानी जिसके बाद मौके पर पुलिस को भी बुलाना पड़ा।
सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और बिना वक्त गवाएं पानी की टंकी पर चढ़ गई। बाद में युवती को काबू कर टंकी से नीचे उतारा। पुलिस ने युवती से उसका नाम पूछा जिसके बाद उसके परिजनों को सूचित किया गया। सूचना मिलने के तुरंत बाद युवती के माता-पिता मौके पर पहुंचे। पुलिस और परिजनों ने युवती को समझाने की कोशिश की जिसके बाद युवती को टंकी से नीचे उतारा गया।

पहले भी सुसाइड करने की कर चुकी है कोशिश
दरअसल पानी की टंकी पर चढ़ने वाली ये वही युवती है जिसने बीते दिनों पानीपत के असंध फ्लाइओवर पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। यहां पर उसने पुल से कूदकर सुसाइड करने की चेतावनी दी थी। करीब 45 मिनट के ड्रामे के बाद पुलिस के समझाने के बाद जैसे तैसे युवती को संभाला गया और बाद में उसे घर भेजा गया था। हालांकि तब ये साफ नहीं हो पाया था कि युवती ने सुसाइड करने की कोशिश क्यों की थी। मगर आज इस युवती के फिर इस संगीन कदम से पुलिस ने इतना जरूर भांप लिया है कि युवती की मानसिक हालत ठीक नहीं है। टीम उसे पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई है।