Panipat, a girl created a ruckus by climbing a 100 feet high tank

Panipat में युवती ने 100 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ किया हंगामा, आत्महत्या करने की करी कोशिश, पुलिस ने उतारा नीचे

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

पानीपत में आज एक युवती ने बहुत बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया। जिसमें युवती मॉडल टाउन स्थित लगभग 100 फुट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गई। जिसके बाद इस युवती ने वहां कूद कर खुदखुशी करने की घोषणा करदी। ये नजारा देखते ही लोगों में खलबली मच गई। लोगों ने युवती को बहला-फुसलाकर नीचे उतारने की कोशिश की। हालांकि युवती नहीं मानी जिसके बाद मौके पर पुलिस को भी बुलाना पड़ा।

सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और बिना वक्त गवाएं पानी की टंकी पर चढ़ गई। बाद में युवती को काबू कर टंकी से नीचे उतारा। पुलिस ने युवती से उसका नाम पूछा जिसके बाद उसके परिजनों को सूचित किया गया। सूचना मिलने के तुरंत बाद युवती के माता-पिता मौके पर पहुंचे। पुलिस और परिजनों ने युवती को समझाने की कोशिश की जिसके बाद युवती को टंकी से नीचे उतारा गया।

WhatsApp Image 2023 12 08 at 12.17.13 5fb8feba

पहले भी सुसाइड करने की कर चुकी है कोशिश

Whatsapp Channel Join

दरअसल पानी की टंकी पर चढ़ने वाली ये वही युवती है जिसने बीते दिनों पानीपत के असंध फ्लाइओवर पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। यहां पर उसने पुल से कूदकर सुसाइड करने की चेतावनी दी थी। करीब 45 मिनट के ड्रामे के बाद पुलिस के समझाने के बाद जैसे तैसे युवती को संभाला गया और बाद में उसे घर भेजा गया था। हालांकि तब ये साफ नहीं हो पाया था कि युवती ने सुसाइड करने की कोशिश क्यों की थी। मगर आज इस युवती के फिर इस संगीन कदम से पुलिस ने इतना जरूर भांप लिया है कि युवती की मानसिक हालत ठीक नहीं है। टीम उसे पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई है।