FRAUD

Panipat में व्यक्ति से Cyber ठगों ने हड़पे 67 लाख, शातिरों ने खुद को Insurance Company Officers बता लिया झांसे में

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के पानीपत शहर में एक व्यक्ति के साथ लाखों रुपये की ठगी होने की मामला सामने आया है। जहां साइबर ठगों ने बीमा कंपनी के अधिकारी बनकर 67 लाख रुपये हड़प लिये। पीड़ित व्यक्ति ने अपना बीमा बंद करवाया था जिसके उसे 14 लाख रुपये मिलने थे। ठगों ने उससे वॉट्सऐप मैसेज के माध्यम से संपर्क किया और बीमा कंपनी के अधिकारी बताकर उससे धोखाधड़ी करनी शुरू कर दी। साइबर ठगों ने पीड़ित को सारी राशि रिफंडेबल बताई थी। लेकिन जब लगातार पैसे जाते दिखे तो पीड़ित को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हो रही है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी शिकायत में रशीद कुमार ने बताया कि वह न्यू विकास नगर, तहसील कैंप का रहने वाला है। उसने वर्ष 2018 में एक बीमा कंपनी से बीमा करवाया था। जिसे उसने 2022 में बंद करवा दिया था। उसके करीब 14 लाख रुपए बीमा कंपनी से आने थे। 15 दिसंबर को उसके वॉट्सऐप पर मैसेज आया जिस पर मोहन पाठक नामक व्यक्ति ने खुद को भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस का रिजनल मैनेजर बताते हुए अपनी आईडी भेजकर उससे कहा कि आपका मैक्स पॉलिसी के तहत जो पैसा आना था वो उनकी कंपनी में मर्ज हो गया। उसने दोनों पॉलिसियों का पैसा रिफंड करने का लालच देकर बैंक खाते का विवरण मांगा और जिसके बाद रशीद ने ऑनलाइन फॉर्म भर दिया।

ठग अपने जाल में पीड़ित को फंसाते रहे। 16 दिसंबर को उसे फिर मैसेज आया, इसमें उससे 11 लाख रुपए की मांग की गई, कहा गया कि उक्त राशि वापस दी जाएगी और उसने उक्त राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी। 26 दिसंबर को अखिलेश पटेल नाम के व्यक्ति ने जीएमएस फंड मैनेजर बताते हुए ई-मेल भेजा जिसमें उसने बीमा राशि 36 लाख 72 हजार 615 रुपए की फाइल तैयार होने की जानकारी दी। इसके बाद उसने भी अलग-अलग बातों में उलझा कर उससे 11 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। 27 दिसंबर को उसकी कुल 57 लाख की रकम तैयार होने की बात कह कर टीसीएस की 15 लाख फीस मांगी जोकि वापस भी करने की बात कही थी। इस तरह ठगों ने अलग-अलग बार में उससे लगभग 67 लाख की ठगी कर ली।

Whatsapp Channel Join