हरियाणा मे पानीपत जिले के खंड इसराना में तीन सगे भाइयों ने मिलकर एक युवक को गोली मार मौत के घाट उतार दिया। आरोपी भाईयों ने युवक को सीधा छाती में गोली मारी। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों भाई मौके से फरार हो गए। गोली लगने के बाद परिजन युवक को खून से लथपथ हालत में अस्पताल में लेकर गए जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी तीनों भाईयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस तीनों की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पिता ओमप्रकाश ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वो इसराना के रहने वाले है जो खेतीबाड़ी करते है। रविवार रात करीब 8 बजे आरोपी संदीप उर्फ मीनू, दीपक उर्फ दलेल व प्रदीप उर्फ काला तीनों सगे भाई उनके घर पर आए। उनके घर के बाहर आकर तीनों गाली-गलौज करने लगे और कहने लगे कि अपने बेटे जितेंद्र को बाहर निकालो। संदीप के हाथों में गन थी। ओमप्रकाश ने उन्हें कहा कि उनका बेटा घर पर नहीं है वो बाहर गया हुआ है। मुझे बताओ क्या काम है। इसके बाद तीनों भाई पड़ोसी बलवान की बैठक की तरफ चले गए। जिनके पीछे ओमप्रकाश अपनी पत्नी व पुत्रवधू प्रमिला भी साथ चले गए।
पड़ोसी की बैठक में बैठा था जितेंद्र
बलवान की बैठक में जितेंद्र बैठा हुक्का पी रहा था उसके पास भतीजा तेजबीर भी बैठा हुआ था। तीनों भाई बैठक में पहुंचे और जितेंद्र के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। इसके बाद दीपक और प्रदीप ने उसे पकड़ लिया और संदीप ने सीधा जितेंद्र की छाती में गोली मार दी। गोली मारते ही तीनों भाई मौके से फरार हो गए। जितेंद्र को खून से लथ-पथ हालत में सिवाह बाइपास स्थित एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर पड़ोसी आरोपी तीनों सगे भाईयों पर हत्या समेत आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर लिया है।
तथ्यों के आधार पर होगी आगामी कार्रवाई
जांच अधिकारी सतविंदर ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार ने वारदात के पीछे का कोई कारण या कोई रंजिश अभी तक नहीं बताई है। परिवार के बयानों के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सोंप दिया जाएगा। जांच में जो भी तथ्य निकाल कर सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।