poison 1

Rewari में युवक ने जहर खाकर की जीवन लीला समाप्त, मरने से पहले लिखा Suicide Note, दो लोगों को ठहराया मौत का जिम्मेदार

बड़ी ख़बर रेवाड़ी हरियाणा

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी। युवक दो लोगों से परेशान था, जिन्होंने उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया। आरोपी उससे ऑनलाइन सट्‌टा ऐप महादेव के जरिए साढ़े 7 लाख रुपए डलवा चुके थे। आरोपी उस पर और पैसे डलवाने का दबाव बना रहे थे। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। इसका जिक्र मरने वाले युवक ने सुसाइड नोट में भी किया है। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने दोनों लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, महेंद्रगढ़ जिले के गांव खातोदड़ा निवासी रोहित (22) आईटीआई करने के बाद पिछले 8 माह से धारूहेड़ा की हीरो कंपनी में लगा हुआ था। रोजाना की तरह बीते दिन भी वह कंपनी में ड्यूटी पर आया हुआ था। इसी दौरान कंपनी के पास उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे पास के ही कस्बा भिवाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने उसकी जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया। साथ ही इसकी सूचना रोहित के परिजनों को दी।

आरोपी धमकी देकर डलवा चुके थे ऑनलाइन बेट महादेव में साढ़े 7 लाख

रोहित के भाई मोहित ने बताया कि उसके भाई की जेब से मिले सुसाइड नोट में मौत के लिए अमित उर्फ मिंटा व सतीश को जिम्मेदार ठहराया है। दोनों ही उनके गांव खातोदड़ा के रहने वाले हैं। रोहित ने सुसाइड नोट में लिखा कि ‘मेरा कोई रुपए नहीं मांगता। अमित (मिंटा) और सतीश दोनों ने मेरा और मेरे पापा को मारने की धमकी देकर मेरे से साढ़े 7 लाख रुपए ऑनलाइन बेट महादेव में डलवा लिए और पैसे मांग रहे हैं।

मैं उनको नहीं दूंगा तो मेरे पापा को मार देंगे और किसी को बताऊंगा तो मेरे को भी मार देंगे। इसलिए मैं मर रहा हूं। साढ़े 5 लाख तो मेरे पापा के खाते से महादेव में डाल दिए और मम्मी और भाई के खाते से भी काफी पैसे डाल दिए। गांव खातोदड़ा रोहित’

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

सूचना के बाद अस्पताल पहुंची सेक्टर-6 थाना पुलिस को परिजनों ने रोहित का सुसाइड नोट सौंपते हुए दोनों लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया है। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही है।