हरियाणा के रेवाड़ी जिले से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक भाई भात में 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार एक सौ ग्यारह रुपये का शगुन देता नजर आ रहा है। उसने भात में करोड़ो रुपये के गहने भी दिए है। इस भात में दिए गए कैश का वीडियों खूब सूर्खियां बटोर रहा है। इस अनूठे भात को देखकर जहां भात में मौजूद लोग अचंभित हैं, वहीं वीडियों देखकर लोग भी हैरान है।
बताया जा रहा कि रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाईवे से सटे गांव आसलवाल निवासी सतबीर की बहन की शादी सिंदरपुर में हुई थी। वह काफी लंबे समय से गढ़ी बोलनी रोड पदैयावास के पास परिवार के साथ रहती है। सतबीर भात लेकर बीती शाम रेवाड़ी आया था। जिसमें उसने 1 करोड़ से अधिक की कैश राशि भात में दी है। जिस बहन के घर वह भात लेकर रेवाड़ी पहुंचा था, उसके पति की 6 साल पहले मौत हो चुकी है। उनकी मौत के बाद भाई ने बहन की जिम्मेदारी उठाते हुए न केवल रेवाड़ी में घर बनाकर दिया बल्कि उनके बच्चों की शादी में भी भरपूर सहयोग कर रहे है।
सतबीर का है क्रेन का कारोबार
सतबीर का खुद का क्रेन का कोरोबार है। ये सब गांव में ही परिवार के साथ रहते है। अच्छी खासी जमीन के मालिक सतबीर शुरुआत से ही अपनी बहन की मदद के लिए हाथ बढ़ाते आ रहा है। ऐसे में जब बहन की बेटी की शादी आई तो उन्होंने भात के रुप में ऐसी मिसाल पेश की उसकी चर्चा अब देशभर में हो रही है।