a doctor was shot after opening the gate of his house at 4 in the morning

Rohtak में डॉक्टर को सुबह 4 बजे घर का गेट खुलवाकर मारी गोली

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

हरियाणा के रोहतक में आरएमपी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने सुबह चार बजे डॉक्टर के घर का दरवाजा खुलवाकर उसे गोली मार दी। जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। गोलियां चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग उठे तो डॉक्टर खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था। परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस वहं पर पहुंची। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

परिवार के लोगों ने बताया कि आशीष का नवंबर में पड़ोस के युवकों के साथ गली में रास्ता बनाने को लेकर झगड़ा हुआ था। इस मामले में उसने पुलिस को भी शिकायत दी थी। आशीष तीन भाई-बहनों में बड़ा था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। उसका भाई भी अविवाहित है, जबकि बहन शादीशुदा है। परिवार के अनुसार, आशीष मंगलवार रात को घर पर आकर कमरे में सोया था। परिवार के दूसरे सदस्य भी अपने कमरे में सोए हुए थे। बुधवार सुबह 4 बजे किसी व्यक्ति ने घर का दरवाजा खटखटाया। आशीष अपने कमरे से निकलकर मेन गेट के पास गया। उसने जैसे ही दरवाजा खोला तो उसे गोली मार दी। गोली आशीष की छाती के बाएं तरफ दिल पर लगी। इसके बाद वह जमीन पर गिर गया। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग जाग गए। वह बाहर आए तो नीचे आशीष गिरा हुआ था। जमीन पर खून भी फैला था। चेक करने पर पता चला कि उसे किसी ने गोली मारी है। इसके बाद वह उसे तुरंत अस्पताल में लेकर गए।

पड़ोसी के साथ रास्ते को लेकर हुआ था झगड़ा

आशीष का 18 नवंबर को गांव में झगड़ा हुआ था। आशीष ने पुलिस को शिकायत दी थी कि घर के पास गली में कीचड़ होने के कारण उसके चाचा आजाद व ताऊ का लड़का राकेश उसमें ईंट डालकर रास्ता बना रहे थे। इसी दौरान उनके पड़ोसी ईंटे डालने व आने-जाने का रास्ता बनाने से मना करने लगा और गाली-गलौज भी किया। इसके बाद आशीष ने दोनों पक्षों को समझा दिया। इसके बाद आशीष घर चला गया। तभी पड़ोस के करीब तीन-चार युवक आए। उन्होंने आशीष पर तेजधार हथियार, लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर परिवार वालों ने उसे बचाया। पड़ोसी जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। इसके बाद भी बार-बार धमकियां दी और केस न करने का दबाव भी बनाया।

सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

एसएचओ सुलेंद्र सिंह ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। एसएफएल टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। अभी तक प्राथमिक जांच में यही आया है कि शायद हमलावर पैदल भागे हैं। उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस इसके लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।