गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने रविवार को रोहतक में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान उन्होंने भारतीय संविधान का जिक्र करते हुए इसकी अहमियत पर प्रकाश डाला।
बाद में पत्रकारों से बातचीत में बड़ौली ने मौजूदा प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने हर वर्ग के हित में काम किया है। दिल्ली विधानसभा चुनावों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा किया और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।
जब कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठे, तो बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को भारतीय जनता पार्टी से सीख लेनी चाहिए। खुद पर लगे सामूहिक गैंग रेप के आरोपों के सवाल पर बड़ौली ने इसे व्यक्तिगत हमले करार देते हुए कहा, “इस मुद्दे पर चर्चा करने का यह समय नहीं है।”