पूरे देश में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस से मनाया जा रहा है और सोनीपत हरियाणा का पहला ऐसा जिला है। जहां 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग में सबसे ज्यादा युवाओं ने अपने वोट बनवाए हैं। इसी मौके पर सोनीपत में भी लोकतंत्र में मतदान के प्रति मतदाताओं का रुझान लाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। जिला इलेक्शन कार्यालय के माध्यम से साल भर में आयोजित एक्टिविटी में शामिल होने वाले अलग-अलग विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है। और वहीं विद्यार्थियों से भी ज्यादा से ज्यादा वोट बनाने के लिए भी अपील की गई है।
सोनीपत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर सांसद रमेश कौशिक के ने युवाओं को संबोधित किया और अपना वोट बनवाने के लिए भी अपील की है। सोनीपत जिले में इस बार 11,70,000 मतदाता है। सोनीपत हरियाणा का पहला ऐसा जिला है। जहां 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग में सबसे ज्यादा युवाओं ने अपने वोट बनवाए है। वहीं 18 और 19 आयु वर्ग में सोनीपत में 27000 युवा वोटर है। महिला युवा द्वारा कम वोट बनवाए गए हैं। लोकसभा के चुनाव से पहले सोनीपत इलेक्शन ऑफिस के दवारा महिलाओ की वोट 100 बनवाने के लिए प्रयास किया जाएगा।