हरियाणा में सोनीपत जिले के खरखौदा शहर में रोहतक मार्ग स्थित अंबेडकर पार्क के साथ लगती जमीन पर बनाई जा रही दुकानों को प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में गिरा दिया। नगर पालिका की तरफ से की गई इस कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अशोक कुमार मौजूद रहे। वहीं सोनीपत से बुलाई गई पुलिस फोर्स की मौजूदगी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। दुकानों को गिराए जाने पर स्थानीय दुकानदार ने अपनी आपत्ति दर्ज की।

प्रशासन द्वारा खरखौदा में हो रहे हैं अवैध निर्माण को लेकर पीला पंजा चलाया गया है। काफी देर तक तना तनी का माहौल देखने को मिला। गौरतलब है कि बीते लंबे समय से इस जमीन को लेकर मामला न्यायालय में चला आ रहा है। जिस पर बीते दिनों भी न्यायालय की तरफ से आदेश जारी किए गए थे उसके बाद कार्रवाई की गई है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार अशोक कुमार के साथ-साथ भारी पुलिस बल को साथ लेकर प्रशासन दुकानों को गिराने के लिए पहुंचा। वहीं मौके पर पहुंचे एसीपी नरसिंह द्वारा कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए 7 दुकान व 1 अन्य कमरे को भी गिराया गया। दुकानों का निर्माण करने वाले पक्ष ने दुकानों की छत व शटर को अपने स्तर पर ही उखाड़ना शुरू कर दिया था। लेकिन प्रशासन की तरफ से कार्रवाई को अमल में लाते हुए सभी दुकानों को जेसीबी से धराशाई कर दिया गया।