यमुनानगर में बदमाशों के हौसले बुलंद है की दिनदहाड़े ही बदमाशों ने सुनार की दुकान पर लूट करने का प्रयास किया। बदमाश ग्राहक बनकर आए थे। यमुनानगर के पोर्श इलाके में हुई इस घटना के बाद दुकानदारों में खोफ का माहौल है। पुलिस की घंटी में मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है आपको बता दें इसमें एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और बाकी अन्य फरार हैं जिन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी।
यमुनानगर में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है की यमुनानगर में यमुना ज्वेलर्स में ग्राहक बनकर आए छह बदमाशो ने दुकान पर लूट करने की कोशिश की उसके साथ ही दुकानदार पर फायर भी किया। गोली दुकानदार के गले के पास से निकली, दुकानदार को हल्की चोट भी आई है। 6 बदमाशो में से पांच बदमाश मौके से फरार हो गए तो वहीं एक बदमाश को दुकानदार व कर्मचारियों ने मौके पर ही पकड़ लिया। जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुड़ गई फिलहाल पकड़े गए आरोपी को पुलिस अपने साथ ले गई है और जांच में जुटी हुई है।
त्योहार सर पर है और ऐसे में बाजार में काफी रौनक भी है। सड़क पर आवाजाही होने के बावजूद भी इस तरीके की वारदात होना अपने आप में कई सवाल खड़े करती है। फिलहाल पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हुई है। पकड़े गए एक आरोपी को पुलिस अपने साथ ले गई है और सीसीटीवी वह अन्य सोर्सेज के आधार पर जांच की जा रही है।