man told the names of his murderers before dying

Yamunanagar में सख्स ने मरने से पहले बताए अपने कातिलों के नाम, अस्पताल में वीडियो बना दिया बड़ा बयान

यमुनानगर हरियाणा

यमुनानगर में एक व्यक्ति ने दम तोड़ने से पहले अपने कातिलों के नाम उजागर किए हैं। परिजनों का कहना है कि बंटी की हत्या की गई है वहीं पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

यमुनानगर के गांव धर्मकोट निवासी बंटी के घर मौत का सन्नाटा पसरा हुआ है। 7 वर्षीय इस बच्ची से मां का आंचल छूटे अभी एक साल भी नही बीता था और इसके सिर से पिता का साया भी उठ गया। दिल दहला देने वाली इस खबर ने बंटी के गांव वालों को भी अंदर तक हिलाकर रख दिया। बंटी मरने से पहले एक वीडियो बयान दे गया है जिसमें उसने अपने कातिलों के नाम उजागर किए है। पुलिस ने परिजनों और बंटी के वीडियो बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

काम के पैसे लेकर जा रहा था घर

Whatsapp Channel Join

बंटी के मुताबिक जब वह अपने काम पर से पैसे लेकर घर जा रहा था तो बीच रास्ते में कुछ स्मैकियों ने जबरन उसका रास्ता रोका और उसके साथ बुरी तरह से मारपीट करने के बाद उसके पैसे छीनकर उसे झाड़ियों में फैंक दिया। हमलावर 4 से 5 की संख्या में बताए जा रहे है जिनमें से दो को बंटी पहचानता था।

चंडीगढ़ पीजीआई में बंटी ने तोड़ा दम

उनका नाम भी बंटी अपने आखरी वीडियो के बयान में बता रहा है। मरने से पहले बंटी द्वारा दिए गए इस वीडियो बयान को पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान रिकॉर्ड किया गया है। बुधवार रात बंटी की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई। जिसके बाद उसके परिवार में मातम पसर गया। बंटी के पिता और बहन कातिलों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहें है।

पुलिस कर रही डॉक्टरी रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस का कहना है कि आरोपी पवन और रवि के खिलाफ पहले से ही मामला दर्ज है। पुलिस को केवल डॉक्टरी रिपोर्ट का इंतजार है जिससे उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो सके। एसएचओ बिलासपुर ज्ञान सिंह ने बताया की मामले की गहनता से जांच की जा रही है और तथ्यों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई दोषी पाया गया तो उसे किसी भी कीमत पर बक्शा नही जाएगा।