यमुनानगर के शिवपुरी बी इलाके में कल देर रात आपसी रंजिश के चलते अमन नाम के युवक पर योगेश ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। आरोपी योगेश ने अमन की गर्दन पर इतने वार किए की लहूलूहान हालत में उसे यमुनानगर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। योगेश के वार्ड से अमन की हाथ की कई उंगलियां भी कट गई। अमन की हालत खतरे से बाहर देख प्राइवेट हॉस्पिटल ने उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया है।
इस पूरी घटना कीएक वीडियो किसी शख्स ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। इस रूह कपाँ देने वाली वीडियो को जिस भी शख्स ने देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए।अमन के पिता देशराज ने बताया कि इनका पहले भी विवाद हुआ था लेकिन यह पता नहीं था कि झगड़ा इतना बढ़ जाएगा की योगेश उर्फ जग्गू उसके खून का प्यासा हो जाएगा।
आरोपी योगेश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामला गांधीनगर थाने का है। जैसे इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि हमने आरोपी योगेश को गिरफ्तार कर लिया है और उसने जो हथियार इस्तेमाल किया था उसे जब्त कर लिया है और जिस व्यक्ति से उसने यह हथियार खरीदा था उसे भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस फिलहाल सभी एंगल की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है।