हरियाणा में आज एक बड़ी राजनीति हलचल देखने को मिली। भाजपा ने जेजेपी से गठबंधन तोड़ दिया, जिसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को अपनी पूरी कैबिनेट सहित अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया। जिसके बाद विधायक दल द्वारा पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के फैसले पर मुहर लगाई गई। नायब सिंह सैनी के सीएम बनाए जाने के फैसले का रादौर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर नाचकर व लड्डू बांटकर खुशियां मनाई।
भाजपा नेता व जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य धनपत सैनी ने नायब सैनी को सीएम बनाए जाने पर संगठन का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल जी की तरह नए सीएम से भी उन्हें पूरी उम्मीद है की वे भी प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। वहीं उन्होंने गठबंधन टूटने पर पूछे सवाल के जवाब में कहा कि जेजेपी की जिस तरह से छवि प्रदेश में बनती जा रही थी। उसके मद्देनजर पार्टी हाईकमान ने जो निर्णय लिया है वह सही लिया है और आगामी चुनाव में इसका सीधा फायदा पार्टी को मिलेगा।