हरियाणा के यमुनानगर से है जहां पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा ऐसे दो शातिर बदमाशों को पकड़ा गया है जिन्होंने एक दो नहीं बल्कि ग्यारह आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस की माने तो यह तीन लोगों का गैंग है और गैंग का एक सदस्य अभी भी फरार चल रहा है। आरोपियों से चोरी की 9 बाइक बरामद हुई है और छीना झपटी के भी दो मामलों का खुलासा हुआ है।

डीएसपी कंवलजीत ने बताया की यह लोग दोसड़का में किराए का मकान लेकर रह रहे थे और अंबाला व यमुनानगर में वारदातों को अंजाम दे रहे थे। अभी तक की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इन्होंने 4 बाइक यमुनानगर और 5 अंबाला से उठाई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंबाला निवासी प्रिंस व करनाल निवासी समीर के रूप में हुई है।

डीएसपी कंवलजीत ने यह भी बताया कि यह लोग नशे के आदि है और अपने नशे का खर्चा पूरा करने के लिए चोरी और छीना झपटी की वारदातों को अंजाम देते थे। डीएसपी ने इसे साल के अंत में पुलिस की बड़ी रिकवरियों में से एक बताया।