arrest

Yamunanagar में पहले लेते थे किराए पर मकान फिर देते थे लूट की वारदातों को अंजाम, चोरी की 9 बाइक हुई बरामद

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

हरियाणा के यमुनानगर से है जहां पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा ऐसे दो शातिर बदमाशों को पकड़ा गया है जिन्होंने एक दो नहीं बल्कि ग्यारह आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस की माने तो यह तीन लोगों का गैंग है और गैंग का एक सदस्य अभी भी फरार चल रहा है। आरोपियों से चोरी की 9 बाइक बरामद हुई है और छीना झपटी के भी दो मामलों का खुलासा हुआ है।

Screenshot 1308

डीएसपी कंवलजीत ने बताया की यह लोग दोसड़का में किराए का मकान लेकर रह रहे थे और अंबाला व यमुनानगर में वारदातों को अंजाम दे रहे थे। अभी तक की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इन्होंने 4 बाइक यमुनानगर और 5 अंबाला से उठाई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंबाला निवासी प्रिंस व करनाल निवासी समीर के रूप में हुई है।

Screenshot 1312

डीएसपी कंवलजीत ने यह भी बताया कि यह लोग नशे के आदि है और अपने नशे का खर्चा पूरा करने के लिए चोरी और छीना झपटी की वारदातों को अंजाम देते थे। डीएसपी ने इसे साल के अंत में पुलिस की बड़ी रिकवरियों में से एक बताया।

Whatsapp Channel Join