हरियाणा के सोनीपत की गन्नौर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी Devendra Kadian ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों से सावधान रहें और बदलाव के लिए मतदान करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता दो राजनीतिक घरानों के चक्रव्यूह में फंसी हुई है और अब समय आ गया है कि इस चक्रव्यूह से छुटकारा पाया जाए।
देवेंद्र कादियान ने गुमड़, भांवर, सरढाना, बली कुतुबपुर समेत कई गांवों में जनसंपर्क किया और लोगों से वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी का समर्थन उनकी ताकत है और इस बार जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों को इस चुनाव में करारी शिकस्त मिलेगी।
चुनावी अपील
कादियान ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य गन्नौर की प्रगति और विकास के लिए काम करना है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अफवाहों से बचकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। उन्होंने जनता को अपना स्टार प्रचारक बताते हुए कहा कि राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक केवल गुमराह करने आते हैं, लेकिन उनकी लड़ाई जमीनी स्तर पर है।
भेदभाव की राजनीति का अंत
कादियान ने आरोप लगाया कि दो बड़े राजनीतिक घरानों ने गन्नौर में जातिवाद और भेदभाव की राजनीति की है, जिससे क्षेत्र का विकास रुका हुआ है। उन्होंने जनता से इन घरानों को सत्ता से बाहर करने का आह्वान किया और कहा कि वह जनता के हक के लिए संघर्ष कर रहे हैं और इस बदलाव के संघर्ष का चेहरा बनकर खड़े हैं।
महिला शक्ति यात्रा
कादियान ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बीएसटी कॉलोनी से निकली महिला शक्ति यात्रा का समापन नमस्ते चौक और रेलवे स्टेशन होते हुए बीएसटी कॉलोनी में हुआ।