weather 43 3

महिला U-20 कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप, भारत की 10 सदस्यीय टीम घोषित, 7 पहलवान हरियाणा से

हरियाणा खेल

➤बुल्गारिया में होने वाली U-20 महिला कुश्ती वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम घोषित।
➤10 सदस्यीय टीम में 7 पहलवान हरियाणा और 3 दिल्ली से चुनी गईं।
➤नेहा सांगवान और काजल जैसी गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद।

बुल्गारिया में होने वाली महिला अंडर-20 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए भारत की 10 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। यह चयन दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित ट्रायल्स के आधार पर किया गया, जिसमें देशभर से 42 महिला पहलवानों ने हिस्सा लिया।

इस टीम में सबसे ज़्यादा प्रभाव हरियाणा की महिला खिलाड़ियों का देखने को मिला है, जहां से 7 पहलवानों का चयन हुआ है। बाकी 3 खिलाड़ी दिल्ली से हैं। इस ट्रायल की खास बात यह रही कि इसमें कई युवा और अनुभवी महिला पहलवानों ने दमदार प्रदर्शन किया।

Whatsapp Channel Join

हरियाणा के सोनीपत जिले की काजल को 72 किलोग्राम भारवर्ग में टीम में जगह दी गई है। काजल पहले भी कई प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में देश का नाम रोशन कर चुकी हैं। जॉर्डन में आयोजित जूनियर कैडेट कुश्ती एशियन चैम्पियनशिप में भी काजल गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। मात्र 7 साल की उम्र से पहलवानी शुरू करने वाली काजल ने अब तक 16 बार भारत केसरी, और दो-दो बार हरियाणा व दिल्ली केसरी का खिताब जीता है।

वहीं, चरखी दादरी के बलाली गांव (जो फोगाट बहनों के गांव के रूप में प्रसिद्ध है) की नेहा सांगवान को 59 किलोग्राम भारवर्ग में टीम में शामिल किया गया है। नेहा इससे पहले अंडर-17 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज़ में भी चार पहलवानों को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया था। नेहा के पिता अमित कुमार और कोच सज्जन सिंह को इस बार भी उनसे गोल्ड की पूरी उम्मीद है।

इस ट्रायल के दौरान कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, ओलिंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त, कोषाध्यक्ष एस.पी. देशवाल, उपाध्यक्ष जयप्रकाश पहलवान, और हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष रमेश बोहर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने ट्रायल की निष्पक्षता और प्रतियोगिता के स्तर की सराहना की।

भारतीय टीम अब जल्द ही बुल्गारिया के लिए रवाना होगी, जहां यह खिलाड़ी विश्व मंच पर अपनी कुश्ती प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। भारत को एक बार फिर नेहा, काजल और अन्य प्रतिभावान बेटियों से पदकों की उम्मीद है।