Indian Red Cross Society Haryana

Indian Red Cross Society हरियाणा ने तीन महाविद्यालयों को प्रदान किए sanitary pads व Disposal Machine

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

पानीपत : रेडक्रास सचिव गौरव राम करण ने बताया कि महामहिम राज्यपाल एंव प्रधान, भारतीय रैडक्रास सोसाईटी हरियाणा के निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश के कन्या महाविद्यालयों की सहायतार्थ निशुल्क 82 सैन्टरी पैड व डिस्पोजल मशीनों को वितरण हेतु जिला रैडक्रास शाखाओं को भिजवाया गया है। जिसके तहत जिला पानीपत को तीन मशीनें प्राप्त हुई थी।

सचिव ने अवगत कराया कि जिला उपायुक्त डा वीरेंद्र कुमार दहिया के कुशल मार्गदशन में रैडक्रास सोसाईटी, पानीपत के तत्वाधन में पांच दिवसीय यूथ रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर के समापन सामारोह के दौरान जिला पानीपत के तीन महाविद्यालय जिनमें राजकीय महाविद्यालय बहरामपुर (बापौली), राजकीय महाविद्यालय इसराना तथा वैश कन्या महाविद्यालय समालखा शामिल है, के पदाधिकारियों को बतौर मुख्य अतिथि मनदीप कुमार एस.डी.एम., पानीपत व डा. मुकेश अग्रवाल, महासचिव, भारतीय रैडकास सोसाईटी, हरियाणा ने संयुक्त रूप से उक्त 3 मशीनें वितरित की गई।

इस दौरान राजकीय महाविद्यालय बहरामपुर (बापौली) से प्रोफसर रामपाल, राजकीय महाविद्यालय इसराना से डा. मुकेश चन्द्र तथा वैश्य कन्या महाविद्यालय समालखा से सुदेश कुमारी व विद्यार्थीगण ने मशीनें प्राप्त की और रैडक्रास का धन्यवाद करते हुए मशीनों के सही उपयोग बारे आश्वासन दिया।

रैडक्रास जनसेवा में विश्व की सबसे अग्रणी संस्था

इस दौरान डा. मुकेश अग्रवाल महासचिव ने कहा कि रैडक्रास जनसेवा में विश्व की सबसे अग्रणी संस्था है। इन मशीनों के रख-रखाव का खर्चा कालेजों में चल रही यूथ रैडक्रास यूनिट द्वार किया जायेगा। आपदा से लेकर आपातकालीन परिस्थितियों में रैडक्रास मानव सेवा में सबसे आगे रहती है। इन मशीनों का वितरण व्यक्गित स्वच्छता गतिविधियों के अन्तर्गत किया जा रहा है। गौरतलब है कि हरियाणा राज्य के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में यूथ रैडक्रास विंग स्थापित है, जिसके माध्यम से मानवीय सेवाओं में योगदान प्रदान कर रही है।