हरियाणा के जिला पानीपत में भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की कैप्टन निर्मल तंवर के भाई को 700 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान गांव आसन कलां निवासी अंकित तंवर के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इसके बाद जल्द आरोपी से जुड़ी अन्य जानकारी का खुलासा किया जाएगा।
थर्मल चौकी इंचार्ज एसआई अरविंद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल (एएनसी सेल) की टीम ने एक युवक को गश्त करते हुए गांव आसन कलां के सरकारी स्कूल के पास काले रंग की पॉलिथीन के साथ गिरफ्तार किया। जब युवक से बरामद पॉलिथीन की जांच की गई तो उसमें 700 ग्राम चरम पाई गई। इस दौरान जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने अपनी पहचान पानीपत के गांव आसन कलां निवासी भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की कैप्टन निर्मल तंवर के भाई अंकित के रूप में बताई।
अंकित जींद के डिडवाड़ा से लाता था चरस, डीवीआर काबू
वहीं मामले की सूचना मिलते ही आस-पड़ासे और गांव के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अंकित से प्रारंभित पूछताछ में खुलासा कि वह जींद के गांव डिडवाड़ा से चरस लाता था। ऐसे में पुलिस का उस पर चरस तस्करी करने का शक और तेज हो गया। पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो आरोपी कैमरे खराब होने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने डीवीआर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस टीम डीवीआर की जांच कर नशा तस्करों और दूसरे लोगों तक पहुंचने का प्रयास करेगी।
आरोपी बोला कर्ज उतारने को अपनाया रास्ता
इस दौरान आरोपी अंकित ने पहले पुलिस टीम को डराने का प्रयास भी किया। इस दौरान उसने अपने मोबाइल में सेव प्रशासनिक और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नंबर टीम को दिखाए। पुलिस ने पकड़ मजबूत की तो उसने मादक पदार्थ बेचने की बात को स्वीकार कर लिया। फिर उसने पुलिस की टीम को बताया कि बहन की शादी और अन्य कार्यों में परिवार पर कर्ज हो गया था। उसने कर्ज उतारने के लिए नशा तस्करी के रास्ते को अपनाया है।
एसआई अरविंद ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इसके बाद पुलिस पूछताछ से चरस कहां से लाने और ले जाने के बारे में जानकारी हासिल करेगी।
इस संबंध में पानीपत एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी संदीप सिंह का कहना है कि पुलिस को आसन कलां निवासी अंकित के मादक पदार्थ रखने और बेचने की सूचना मिली थी। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत को दी गई। पुलिस ने उनके घर दबिस दी और आरोपी से ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने चरस बरामद की गई। आरोपी ने खुद को भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की कप्तान का भाई बताया है। आरोपी अंकित के खिलाफ मडलौडा पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज कराकर उसे गिरफ्तार कर लिया है।