रोहतक। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने रोहतक के एक रुपया चौक के पास आयोजित एक कार्यक्रम में आतंकवाद और पर्यटन विकास को लेकर कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा उठाए गए पांच बड़े कदमों की जानकारी दी।
डॉ. शर्मा ने बताया कि घटना के तुरंत बाद भारत सरकार ने जल संधि को रद्द कर दिया। पाकिस्तानी नागरिकों को वापस जाने के नोटिस जारी किए। अटारी बॉर्डर को पाक नागरिकों के लिए बंद कर दिया। पाकिस्तान में भारतीय दूतावास को बंद कर दिया और भारत में पाकिस्तानी दूतावास को भी बंद करने का निर्णय लिया।
डॉ. अरविंद शर्मा ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में दो आतंकियों के मददगारों की संपत्ति भी ध्वस्त की गई है। बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अब आतंकवाद को ‘मिट्टी में मिलाने’ का समय आ गया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत अब सिर्फ जवाब नहीं देता, घर में घुसकर वार करता है।
उन्होंने विरोधी दलों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कश्मीरी आतंकियों के समर्थन में बयानबाजी करने वालों को शर्म आनी चाहिए। शर्मा ने दुख जताया कि 26 जवानों की शहादत के बाद भी पाकिस्तान ‘बेवजह कार्रवाई’ का आरोप लगा रहा है, जबकि सच्चाई सबके सामने है।
पर्यटन को लेकर नई योजनाओं का ऐलान
सिर्फ सुरक्षा नहीं, प्रदेश के विकास पर भी ध्यान देने की बात करते हुए डॉ. शर्मा ने बताया कि हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बजट में कई बड़े कदम उठाए हैं। प्रदेश की 5 प्रमुख प्रॉपर्टियों को पीपीपी मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा। सूरजकुंड मेले का आयोजन अब साल में दो बार किया जाएगा। रोहतक, फरीदाबाद, यमुनानगर और पानीपत में मौजूद होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन दर बढ़ाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।
डॉ. शर्मा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हरियाणा को पर्यटन और कौशल विकास के नए हब के रूप में स्थापित किया जाए।