1 1619783497

Jind में मारपीट से घायल हुए व्यक्ति की मौत, तीन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

जींद हरियाणा

हरियाणा के जींद जिले के नरवाना में पंजाबी चौक पर मारपीट से घायल हुए व्यक्ति की पीजीआई रोहतक ले जाते समय बुधवार रात को रास्ते में मौत हो गई। शहर थाना नरवाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

नरवाना के पंजाबी चौक निवासी प्रदीप ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसका भाई 35 वर्षीय संदीप की 31 अक्टूबर की रात को रामदिया परिवार के लोगों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसमें रामदिया परिवार के लोगों ने उसके भाई संदीप के साथ मारपीट की। संदीप को काफी चोटें आई थी, जिसे नरवाना सिविल अस्पताल में उपचार लेने के लिए दाखिल करवाया। वहां से दवाई आदि लेने के बाद उसका भाई संदीप घर लौट आया।

बुधवार को दोपहर बाद उसके भाई की तबीयत और ज्यादा खराब हो गई। हालत गंभीर देख उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शहर थाना नरवाना पुलिस ने मृतक के भाई प्रदीप की शिकायत पर रामदिया, उसकी पत्नी सुमन तथा बेटे साहिल के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Whatsapp Channel Join