इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने हरियाणा में संगठन विस्तार की कवायद तेज कर दी है। गुरुग्राम में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, पलवल, मेवात, रोहतक, झज्जर और सोनीपत जिलों के नवनियुक्त राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों ने भाग लिया। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने की। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा, वरिष्ठ नेता प्रकाश भारती, उमेद लोहान, अदित्य देवीलाल और करण चौटाला भी उपस्थित रहे।
अभय सिंह चौटाला ने स्पष्ट किया कि पार्टी में काम करने वाले समर्पित कार्यकर्ताओं को ही स्थान मिलेगा। उन्होंने कहा कि “चेहरा दिखाने वाले और काम न करने वालों के लिए संगठन में कोई जगह नहीं है।” उन्होंने निर्देश दिए कि हर जिले में पार्टी कार्यालय खोला जाए और कार्यालय सचिव नियुक्त किए जाएं। साथ ही उन्होंने पूर्व कार्यकर्ताओं को पुनः पार्टी में लाने का आह्वान किया, विशेष रूप से वे जो चौधरी देवीलाल की विचारधारा से जुड़े रहे हैं।
हुड्डा पर तीखा हमला: बीजेपी की मिलीभगत का आरोप
अभय चौटाला ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “आज प्रदेश का सबसे बड़ा खलनायक भूपेंद्र हुड्डा है, जिसने जेल जाने से बचने के लिए बीजेपी से हाथ मिला लिया और प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात किया।” उन्होंने दावा किया कि हुड्डा ने बीजेपी के इशारे पर इनेलो को इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं होने दिया। “अगर इनेलो उस गठबंधन में होती तो आज प्रदेश की तस्वीर कुछ और होती।”
अभय चौटाला का दौरा कार्यक्रम
बैठक में यह घोषणा भी की गई कि 25 अप्रैल के बाद अभय सिंह चौटाला प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के बड़े गांवों में दौरा करेंगे, जहां वे जनता से सीधा संवाद करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरे का उद्देश्य बीजेपी और कांग्रेस की “मिलीभगत” को उजागर करना है। पहले चरण के बाद वे उन गांवों का दौरा करेंगे जो पहले चरण में छूट जाएंगे।
महत्वपूर्ण तिथियों का ऐलान, कैलेंडर भी होगा जारी
बैठक में पार्टी के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई। अब हर साल 1 जनवरी को स्वर्गीय चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के जन्मदिवस को ‘कार्यकर्ता दिवस’, और 20 दिसंबर को उनकी पुण्यतिथि ‘लौह पुरुष दिवस’ के रूप में मनाई जाएगी। इसके अलावा 25 सितंबर को जननायक देवीलाल का जन्मदिवस, 6 अप्रैल को उनकी पुण्यतिथि, 14 फरवरी को ‘युवा दिवस’ और 17 अक्टूबर को ‘पार्टी स्थापना दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। सभी प्रमुख तिथियों के लिए पार्टी की ओर से एक वार्षिक कैलेंडर भी जारी किया जाएगा।
प्रदेश की जनता तैयार है बदलाव के लिए: रामपाल माजरा
प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने दावा किया कि प्रदेश की जनता बीजेपी, कांग्रेस और जेजेपी की “गुप्त साठगांठ” को समझ चुकी है और अब वह बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि 2029 के विधानसभा चुनावों में अभय सिंह चौटाला के सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा।
बैठक में अशोक प्रधान को पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया है।