INLD EX MLA Murder Case

INLD EX MLA Murder Case : पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को किया Arrest, रामबाग में हुआ Nafe Singh का अंतिम संस्कार, परिजनों ने Police को दिया 7 दिन का Time

झज्जर बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

बहादुरगढ़ में इनेलो के राज्यध्यक्ष नफे सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इन दोनों लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है। मामले के संदिग्ध होने के कारण उन्हें अभी तक हिरासत में रखा गया है।

घटना के बाद इनेलो नेता अभय सिंह ने कहा कि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वह यह कह रहे हैं कि उन्हें इस मामले में दोषी ठहराने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जाने वाली है। नफे सिंह राठी के समर्थक अभी भी सिविल अस्पताल के बाहर धरने पर हैं। इसी बीच अभय सिंह चौटाला ने झज्जर के एसपी से फोन पर बात की है और उन्हें जानकारी दी है। झज्जर के एसपी सिविल हॉस्पिटल पहुंचे और सभी आवश्यक कदम उठाए। इसके अलावा मामले की जांच को सीबीआई के हवाले करने का फैसला है। डीसी और एसपी ने इसकी पुष्टि की है और सीबीआई जांच होगी।

2024 2largeimg 2033203047

परिजनों ने प्रशासन को दी चेतावनी

Whatsapp Channel Join

वहीं गृह मंत्री अनिल विज ने भी मामले पर बात की है। उन्होंने कहा कि नफे सिंह राठी की हत्या की जांच स्पेशल टास्क फोर्स से करवाई जाएगी। अगर इससे भी संतुष्टि न मिले तो सीबीआई को मामले की जांच करने के लिए नियुक्त किया जाएगा। नफे सिंह और उनके परिजनों ने पुलिस को मामले में 7 दिन का समय दिया है। अगर इस समय के भीतर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो वे और उनके परिजन बड़ा फैसला करेंगे।

gangster lawrence bishnoi gang killed harayana inld president ex mla nafe singh rathi in sidhu moosewala murder style

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

इसके अलावा नफे सिंह राठी के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है और उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हालांकि नफे सिंह के पुत्र द्वारा आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर पहले संस्कार करने से मना कर दिया था, लेकिन अब उनके द्वारा रिश्तेदारों एवं परिवारिक सदस्यों के कहने पर भारतीय संस्कृति के अनुसार बहादुरगढ़ के रामबाग में अंतिम संस्कार किया।

raod jaam 65dc1464f234b

क्या है मामला

हरियाणा के इनेलो के अध्यक्ष नफे सिंह राठी रविवार शाम को अपनी गाड़ी में जा रहे थे। इस दौरान बहादुरगढ़ में रेलवे फाटक पर पांच शूटर्स ने उनकी हत्या कर दी। इस हमले में एक समर्थक की भी मौत हो गई। शूटर्स ने उनकी फॉर्च्युनर गाड़ी पर 30 से अधिक गोलियां चलाई थीं।

1200 675 20839003 thumbnail 16x9 nafe singh rathi