Shock to JJP in Haryana

Haryana में JJP को झटका : इनेलो नेता Abhay Chautala बोलें मेवात से देवीलाल का पुराना नाता, नूंह में भाजपा और कांग्रेस पर साधा निशाना

नूंह बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में सत्ता संभालते ही भाजपा ने राजनीतिक करके लोगों के आपसी भाईचारे को खराब किया है। आज समय आ चुका है, जब जनता जात-पात पर राजनीति करने वालों को सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ भाजपा ही नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी ने भी मेवात के साथ धोखा करने का काम किया है। बिजली-पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा हर चीज में मेवात की अनदेखी की गई है।

अभय चौटाला ने कहा कि मेवात को जिस व्यक्ति ने सबसे ज्यादा सम्मान दिया, उसका नाम चौधरी देवीलाल था। अभय चौटाला शनिवार को हरियाणा के जिला मेवात के नूंह की नई अनाज मंडी में आयोजित इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के अल्पसंख्यक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जननायक जनता पार्टी को छोड़कर इनेलो में शामिल होने वाले जजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश सचिव अमन अहमद, जिला सचिव सैयद अहमद अल्वी सहित कई नेताओं का पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियों के कई नेता भी जल्द इनेलो में शामिल हो सकते हैं।