INLD Divisional President Rajesh Jhattipur

Panipat : INLD की टीमें गांव-गांव जाकर बनाएगी सदस्य, Rajesh Jhattipur बोलें 15 फरवरी तक 6 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य

पानीपत बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) इनेलो पार्टी के सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के निर्देशानुसार सदस्यता अभियान को लेकर पानीपत के खंड समालखा के सभी पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक हलका प्रभारी रामकुमार के नेतृत्व में इनेलो नेता रणधीर जांगड़ा के कार्यालय में हुई। जिसमें अभियान के तहत 15 फरवरी तक 6 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया।

इस दौरान इनेलो हलका अध्यक्ष राजेश झट्टीपुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए लोगों में उत्साह है। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि नए बनने वाले सदस्यों से आह्वान करें कि केवल पार्टी की सदस्यता ग्रहण करना काफी नहीं है। वह पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार करें, ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को नए सदस्य ताकत दें सकें।

राजेश झट्टीपुर ने कहा कि जो भ्रष्टाचारी लोग 10 साल तक लगातार प्रदेश को लूटते रहे, अब अपनी साख बचाने के लिए दूसरी पार्टियों की तरफ टकटकी लगाए देख रहे हैं। मगर जनता अब उनको सबक सिखाने के मूड में है। इनेलो पार्टी हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर विकास और रोजगार के मायने बदलकर प्रदेश को एक नंबर पर लाने का काम करेगी।

रामकुमार

इस दौरान हलका अध्यक्ष राजेश झट्टीपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सदस्य अभियान को लेकर टीमें बना ली गई हैं। यह टीमें 83 गांवों में पहुंचकर लोगों से संपर्क करेंगी। टीमें रोजाना 6 गांवों का दौरा करेंगी और अपने टारगेट को पूरा करेंगी। उन्होंने बताया कि टीमें शनिवार को गांव बिहोली, झट्टीपुर, डाडोला, बिहोली, पसीना खुर्द और शहरमालपुर में जाएंगी।

इस मौके पर बीसी सेल के जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह जांगड़ा, आईटी सेल के अध्यक्ष सिकंदर रावल, धर्मपाल सहरावत, सुरेश सहरावत, प्रताप सिंह छौक्कर, राजीव नामुंडा, कृष्ण जौरासी, मनजीत ढांडा, गुलशन पहलवान और अमित सहरावत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।