Innocent child gets hit by transformer in Panipat,

Panipat में ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आया मासूम, खेलते वक्त लगा करंट, मौत

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के पानीपत शहर के काबड़ी रोड मंगलवार दोपहर बाद एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक फैक्ट्री मालिक और बिजली निगम की लापरवाही ने एक मासूम बच्चे की जिंदगी छीन ली। हादसा गली में नीचे ही ट्रांसफॉर्मर रखा होने के कारण हुआ। इस ट्रांसफॉर्मर के पास गली में खेलते वक्त 2 साल के बच्चे को करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे के शव को सिविल अस्पताल लाया गया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है।

बच्चे के पिता संजय ने बताया कि वह पानीपत के न्यू रामपुर स्थित भारत नगर में किराए पर रहता है। यहीं पर वह एक फैक्ट्री में काम करता है। वह दो बच्चों का पिता है जिसमें 4 साल की बड़ी बेटी है। मंगलवार को ढाई साल का छोटा बेटा रूद्र खेलने के लिए बाहर चला गया था। रोजाना की तरह वह घर के आसपास ही खेल रहा था। इसी दौरान घर से कुछ ही दूरी पर अलंकार फैक्ट्री के बाहर वह चला गया। जहां फैक्ट्री का ट्रांसफॉर्मर रखा हुआ है। जहां तार को हाथ लगने से रुद्र को करंट लग गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी करवाई शुरू करते हुए परिजनों की शिकायत पर बिजली विभाग और अज्ञात फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *