intairnational wraistlair kee fakai vidaio par sakshi-vinaish ne sarakaar ko ghera, brjabhooshan par bhee saadha nishaana

International Wrestler की fake video पर Sakshi-Vinesh ने सरकार को घेरा, बृजभूषण पर भी साधा निशाना

खेल पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान की सोशल मीडिया पर फेक अश्लील वीडियो पर देश की टॉप पहलवान साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने सरकार को घेरा है। दोनों पहलवानों का कहना है कि उनकी अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। पता नहीं सरकार कहां सो रही है। बृजभूषण शरण सिंह जैसी मानसिकता के लोगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उसका आईटी सेल बदनाम कर रहा है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर अंतरराष्ट्रीय पहलवान का नाम जोड़कर एक फेक वीडियो वायरल किया गया था। मामले में पुलिस की ओर से एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है। हालांकि मंगलवार को पहलवान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट रोते हुए जारी वीडियो में अपना पक्ष रखा था। अब साक्षी-विनेश ने पहलवान का पक्ष लेते हुए अपनी बात रखी है। साथ ही सरकार और बृजभूषण शरण को जमकर घेरा।

विनेश का सवाल : बृजभूषण जैसे व्यक्ति को क्यों दिया जा रहा संरक्षण

Whatsapp Channel Join

मामले में पहलवान विनेश फोगाट ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा कि लोकसभा में 19 सितंबर को पेश किए गए महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन अधिनियम विधेयक) का भी जिक्र किया है। इस बिल के दोनों सदनों में पारित होने के बाद लोकसभा में महिला सांसदों की संख्या 181 हो जाएगी। वह बिल लाने पर सरकार को बधाई देने के साथ पूछना चाहती हैं कि एक तरफ महिलाओं को सम्मान और दूसरी तरफ महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण जैसे व्यक्ति को संरक्षण क्यों दिया जा रहा है।

साक्षी बोलीं : जब तक न्याय नहीं मिलता, जारी रहेगी लड़ाई

पहलवान साक्षी मलिक का कहना है कि हमने बहन-बेटियों को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन की शुरुआत की थी। तब से ही आरोपी बृजभूषण पक्ष की ओर से लगातार हरियाणा की बेटियों और किसान वर्ग को बदनाम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। साक्षी मलिक का कहना है कि उन्होंने लड़ाई को न्याय के लिए शुरू किया था। जब तक न्याय नहीं मिलता, उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

वीडियो से अपने संबंधों को नकार चुकी है महिला पहलवान

एक दिन पहले महिला पहलवान ने जारी वीडियो में उनके वायरल वीडियो से संबंधों को नकारने की बात कहीं गई थी। उन्होंने कहा था कि वीडियो के चलते उन पर अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं। उन्हें किसी बड़ी साजिश का शिकार बनाया जा रहा है। उनके साथ पूरा परिवार मेंटल ट्रॉमा से गुजर रहे हैं। इसके बाद पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने सरकार को घेरा है। फिलहाल अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान चेन्नई में अपने घुटनों का इलाज करवाने के लिए गई है।

पहलवान के पिता ने कराई थी एफआईआर, 2 साल पुराना है वीडियो

अंतरराष्ट्रीय पहलवान का 30 सेकेंड का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद उनके पिता ने इस मामले में जींद के सदर थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी। वहीं उनके चाचा ने बताया था कि उसकी तस्वीर को इंटरनेट से लिया गया और उसे मॉर्फ्ड कर दिया गया। उनका कहना था कि यह वीडियो करीब 2 साल पुराना है। इसके बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को इस मामले में जींद से गिरफ्तार किया था। वायरल हो रहा वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। वहीं कोई भी यदि ऐसी वीडियो फॉरवर्ड करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की बात कहीं गई है।